The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Bengaluru Private College Lecturer Arrested For Stealing Gold Jewellery From Weddings

सोमवार से शनिवार कॉलेज में पढ़ाने वाली लेक्चरर रविवार को बनती चोर, शादियों को बनाया टारगेट

बसवनगुडी पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी लेक्चरर शादियों में दूल्हा-दुल्हन की फर्जी रिश्तेदार बनकर घुस जाती थी. रिश्तेदारों और अन्य मेहमानों से घुलती-मिलती थी. लेकिन मौका मिलने पर शादी से सोने के गहने चुराती और पार्टी से निकल जाती थी.

Advertisement
Bengaluru
शादियों में चोरी करने के आरोप में बेंगलुरु की प्राइवेट कॉलेज की लेक्चरर हुई गिरफ्तार. (फोटो- Unsplash)
pic
प्रगति पांडे
24 दिसंबर 2025 (Updated: 24 दिसंबर 2025, 08:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु में एक 46 साल की महिला को शादियों में चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. बताया गया है कि आरोपी महिला काफी पढ़ी-लिखी है और पेशे से लेक्चरर रह है. लेकिन साथ में 'पार्ट-टाइम चोर' भी है. उस पर शादियों में जाकर सोने-चांदी के गहने, रुपये और अन्य कीमती सामान चुराने के आरोप हैं.  

महिला का नाम रेवती बताया गया है. वो शिवमोग्गा की रहने वाली है और बेंगलुरु के केआर पुरम में अपने परिवार के साथ रहती है. द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, रेवती बेलंदूर के पास एक प्राइवेट कॉलेज में कन्नड़ की लेक्चरर है. पुलिस ने बताया कि वो हफ्तेभर कॉलेज में पढ़ाती है. लेकिन रविवार के दिन कथित तौर पर बेंगलुरु में होने वाली शादियों और अन्य फंक्शन में चोरी करने जाती है.

पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी लेक्चरर शादियों में दूल्हा-दुल्हन की फर्जी रिलेटिव बनकर घुस जाती थी. वहां रिश्तेदारों और अन्य मेहमानों से घुलती-मिलती थी. लेकिन मौका मिलते ही सोने के गहने चुराती और पार्टी से निकल जाती थी. 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को मामले की जानकारी उस वक्त हुई जब मंजूनाथ नगर की रहने वाली एक महिला ने बसवनगुडी थाने में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. महिला ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 23 नवंबर को वो अपने मां के साथ एक शादी में गई थी. जहां से उसके बैग में रखी सोने की चेन गायब हो गई थी.

यह भी पढ़ें: UP में 4 नाबालिगों ने छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न किया, पुलिस ने उनकी मांओं को ही गिरफ्तार कर लिया

शिकायत दर्ज होने के बाद बसवनगुडी पुलिस मामले की जांच में जुट गई. उसने 1 दिसंबर को उदय नगर के केआर पुरम से रेवती को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में रेवती ने शादियों में चोरी करने के आरोप को कबूल किया.

वहीं महिला का कहना है कि पति की बीमारी और अपने बेटे की पढ़ाई का खर्च उठाने के लिए ये सब कर रही थी. गिरफ्तारी के बाद उसके पास से पुलिस ने 262 ग्राम सोने के गहने बरामद किए. इनकी कीमत करीब 32 लाख रुपये बताई जा रही है.

वीडियो: क्या अरावली पहाड़ियां खतरे में हैं? पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव के दावों में कितनी सच्चाई?

Advertisement

Advertisement

()