संशोधित नागरिकता कानून (CAA), 2019 को लेकर सरकार जल्द ही बड़ा फैसला लेने वाली है.और ये फैसला 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले होगा. मंगलवार, 2 जनवरी को सरकार के एकवरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि CAA 2019 के नियमों को सरकारलोकसभा चुनाव की घोषणा से काफी पहले अधिसूचित यानी नोटिफाइड कर देगी. पूरी खबरजानने के लिए देखें वीडियो.