The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bus falls into gorge in Jammu ...

कश्मीर में तीर्थ यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, कम से कम 21 की मौत

बस एक्सीडेंट के बाद से इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. राज्य की पुलिस, SDRF और NDRF की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बयान जारी कर पुष्टि की है कि हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
15 dead as bus falls in gorge in Jammu and Kashmirs Akhnoor
बस में 80 से अधिक यात्री सवार थे. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
30 मई 2024 (Published: 06:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक बस एक्सीडेंट में 21 लोगों की मौत हो गई है (21 dead Bus accident). मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बस में हरियाणा के कुरुक्षेत्र के तीर्थ यात्री सवार थे. सभी बस से रियासी जिले में मौजूद शिव खोड़ी धाम जा रहे थे. तभी रास्ते में गाड़ी खाई में जा गिरी. घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं जिनकी संख्या 20 से 40 बताई जा रही है. बचाव अभियान में लगे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों की संख्या बढ़ सकती है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ये बस एक्सीडेंट जम्मू-पुंछ हाईवे पर बम-ला के पास हुआ. बताया गया कि गाड़ी एक मोड़ पर पहुंची तो ड्राइवर बस पर अपना कंट्रोल खो बैठा, जिस वजह से वो खाई में जा गिरी.

बस एक्सीडेंट के बाद से इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. राज्य की पुलिस, SDRF और NDRF की टीमें घटनास्थल पर मौजूद हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बयान जारी कर पुष्टि की है कि हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. उसने बताया, “बस में हरियाणा के कुरुक्षेत्र के लोग सवार थे. ये गाड़ी जम्मू-कश्मीर के शिवखोड़ी जा रही थी. रास्ते में तुंगी मोड़ पर बस अचानक गहरे खाई में जा गिरी. मृतकों के शवों को एसडीएच अखनूर जिला अस्पताल ले जाया गया है, जबकि घायलों को GMC जम्मू में भर्ती किया गया है. बचाव अभियान जारी है.”

रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू के जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस को बस दुर्घटना के बारे में सूचना मिली थी. जिसके बाद टीमें मौके पर पहुंचीं. बस में 80 से अधिक यात्री सवार थे.

इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने X पर लिखा, "अखनूर में हुई बस दुर्घटना से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं मृतकों के करीबियों के साथ हैं. मैं घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं. इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये बतौर मुआवजा दिए जाएंगे."

वहीं जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति मिले.

वीडियो: उत्तराखंड बस हादसा: मध्यप्रदेश के पन्ना से यमुनोत्री जा रही बस खाई में गिरी, 25 की मौत

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement