The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bulldozer action on Atiq Ahmed...

अतीक अहमद के घरवालों पर एक्शन जारी, भाई अशरफ की फरार पत्नी के घर पर चला बुलडोजर

Gangster Atique Ahmad के भाई अशरफ की फरार पत्नी की आलीशान कोठी पर बुलडोजर चलाया गया. पुलिस के मुताबिक अशरफ ने वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की जमीन पर पत्नी जैनब के लिए पांच करोड़ की आलीशान कोठी का अवैध निर्माण किया था.

Advertisement
bulldozer action on atique ahmad's brother house named after his wife (photo-aajtak)
अतीक अहमद के भाई अशरफ की पत्नी जैनब के घर पर चला बुलडोजर (फोटो-आजतक)
pic
निहारिका यादव
20 जून 2024 (Published: 14:56 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद (Atique Ahmad) के भाई अशरफ की फरार पत्नी जैनब फातिमा (zainab fatima) के घर पर आज बुलडोजर चलाया गया. यह कार्रवाई वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ की संपत्ति हड़पने और उसपर अवैध निर्माण के मामले में की जा रही है. 

आजतक के आनंद राज की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला प्रयागराज के सल्लाहपुर इलाके का है. यहां सुन्नी वक्फ बोर्ड की 50 करोड़ रुपये कीमत की प्रॉपर्टी थी. जिसपर अशरफ ने कब्जा कर अपनी पत्नी जैनब फातिमा के लिए घर का निर्माण कराया था. इसी निर्माण पर पीडीए का बुलडोजर चला है.

ये भी पढ़ें- कहानी अतीक अहमद की, जिसके केस से हाई कोर्ट के 10 जजों ने खुद को अलग कर लिया था

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस और प्रशासन की टीमें गुरुवार 20 जून की सुबह सल्लाहपुर इलाके में पहुंची. 3 बुलडोजर इमारत को गिराने में लगे. पुलिस ने आसपास बैरिकेडिंग कर भीड़ को वहां से हटा दिया. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस अफसर ने बताया कि जैनब के घर से सटा हुआ उसके भाई जैद मास्टर का घर भी बना हुआ है. दोनों ने वक्फ बोर्ड की जमीन पर कब्ज़ा करके अपने घर बनाये थे. जैनब के घर के साथ उसके भाई जैद के घर पर भी बुलडोजर चलाया गया. 

रिपोर्ट के मुताबिक, सुन्नी वक्फ बोर्ड की इस प्रॉपर्टी को हड़पने के मामले में केयर टेकर माबूद ने पूरामुफ्ती थाने में केस दर्ज कराया था. इस मामले में केयर टेकर माबूद ने पूर्व मुतवल्ली मो. असियम, उसकी पत्नी जिन्नत, अशरफ की पत्नी जैनब, जैनब के भाई सद्दाम और जैद, सिवली प्रधान और तारिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. रिपोर्ट में उन्होंने बताया, 

‘अकबरपुर सल्लाहपुर स्थित सुन्नी वक्फ बोर्ड नंबर 67 की जमीन अवैध रूप से हड़प ली गई है. अमेरिका में रह रहे जमीन के मालिक सैयद मोहम्मद एजाज ने सालों पहले 50 करोड़ की जमीन वक्फ बोर्ड को दान की थी. इसका मुतवल्ली मोहम्मद असियम था. (मुतवल्ली वक्फ की संपत्ति की व्यवस्था और प्रबंधन करते हैं.) मुतवल्ली ने ही संपत्ति की देखभाल के लिए मुझे नियुक्त किया था.’ 

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, अतीक के छोटे भाई अशरफ की पत्नी जैनब पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था. दरअसल, 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में दिनदहाड़े उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की गोलियां और बम मारकर हत्या कर दी गई थी. उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने का आरोप अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर भी लगा था. जिसके बाद पुलिस ने शाइस्ता की तलाश शुरू की, लेकिन वो फरार हो गई. पुलिस ने शाइस्ता पर इनाम घोषित कर दिया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला. वहीं, हत्या की साजिश रचने का आरोप आयशा नूरी (अतीक अहमद की बहन) और अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा पर भी लगा था. रिपोर्ट के मुताबिक, आयशा नूरी के घर का जो सीसीटीवी फुटेज मिला था, उसमें गुड्डू मुस्लिम भी नजर आया था. गुड्डू मुस्लिम ने ही उमेश पाल के घर पर बमबाजी की थी.

रिपोर्ट के अनुसार, उमेश पाल हत्या के आरोपियों की तलाश में पुलिस ने जैनब और आयशा नूरी से भी पूछताछ की थी, लेकिन बाद में पुलिस ने दोनों को छोड़ दिया था. इसके बाद दोनों ने मीडिया के सामने आकर अतीक-अशरफ का बचाव किया था और उल्टा पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए थे. हालांकि, पुलिस ने जब जांच आगे बढ़ाई तो साफ हुआ कि जैनब और आयशा नूरी को हत्याकांड की जानकारी पहले से ही थी. बाद में पुलिस ने FIR में इन दोनों महिलाओं का नाम भी शामिल करके इस हत्याकांड का आरोपी बनाया, लेकिन तब से दोनों महिलाएं फरार हैं.   

वीडियो: 'एग्जाम से पहले ही मेरे हाथ में था NEET का पेपर', पकड़े गए आरोपियों का बड़ा खुलासा

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement