The Lallantop
Advertisement

यूपी में भरी भीड़ के बीच महिला को पेड़ से बांधकर बेल्ट से 7 घंटे तक पीटा गया

ये वीडियो देखने तक में हालत खराब हो जाती है.

Advertisement
Img The Lallantop
महिला को पेड़ से बांधकर सात घंटे तक पिटाई होती रही और लोग देखते रहे.
font-size
Small
Medium
Large
23 मार्च 2018 (Updated: 22 मार्च 2018, 04:35 IST)
Updated: 22 मार्च 2018 04:35 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
20 मार्च 2018. बुलंदशहर के स्याना तहसील के लौंगा गांव में सुबह-सुबह एक पंचायत हुई. पंचायत में सैकड़ों लोग मौजूद थे. इस पंचायत में पंचों ने फैसला किया कि एक महिला की पेड़ से बांधकर पिटाई की जाए. पंचों के इस तुगलकी फैसले पर तुरंत ही अमल हुआ. महिला को एक पेड़ से बांध दिया गया. इसके बाद उसका पति उसे बेल्ट से पीटता रहा. सुबह सात बजे से हुई पिटाई दोपहर के 2 बजे तक चलती रही और सैकड़ों लोगों की भीड़ मूकदर्शक बनकर देखती रही.

ये फिल्म की कहानी नहीं, हकीकत है. और हकीकत राजधानी दिल्ली से करीब 110 किमी की दूरी पर बसे बुलंदशहर जिले की है. बात इतनी है कि लौंगा गांव की एक शादीशुदा महिला पांच मार्च को अपने पड़ोसी धर्मेंद्र लोधी के साथ कहीं चली गई थी. गांववाले उसे खोजने में लगे थे. 10 मार्च को गांववालों ने उसे खोज निकाला और गांव में वापस लेकर आए. एक शादीशुदा महिला का किसी और के साथ चले जाना गांववालों को नागवार गुजरा. महिला के पति सौदान सिंह की गुजारिश पर गांव में 20 मार्च को पंचायत हुई और फिर महिला को पीटने की सजा का ऐलान हुआ. नतीजा ये हुआ कि महिला को पेड़ से बांधकर सात घंटों तक पीटा जाता रहा.
महिला का पति उसे लगातार बेल्ट से पीटता रहा.
महिला का पति उसे लगातार बेल्ट से पीटता रहा.

इतना ही महिला के साथ पिटाई के अलावा और भी क्रूरता की गई. महिला का आरोप है कि पिटाई के बाद जब वो अपने घर में पहुंची तो गांव के कुछ लोग घर के अंदर आए और उसके साथ अश्लील हरकतें कीं. साथ ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी तक दी गई. हालांकि गांव के पूर्व प्रधान ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल हुआ, तो मामला पुलिस के पास पहुंचा. वहीं महिला ने भी कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी. अगले ही दिन यानी 21 मार्च को पुलिस ने वीडियो की जांच की और मामले को सही पाया. इसके बाद पुलिस की ओर से 22 मार्च को सात नामजद और 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. इसके बाद पुलिस ने गांव के प्रधान शेर सिंह, महिला के पति सौदान सिंह और एक दूसरे आदमी को गिरफ्तार कर लिया है. स्याना थाना प्रभारी अल्ताफ अंसारी ने मीडिया को बताया है कि बाकी बचे हुए चार और नामजद आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. इसके अलावा वीडियो फुटेज में दिख रहे और भी आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस पीटने वाले के खिलाफ तो कार्रवाई करेगी, लेकिन जो भीड़ तमाशा देखती रही, उसपर कोई कार्रवाई नहीं होगी.

ठीक है पुलिस कार्रवाई करेगी. आरोपियों के खिलाफ, पति के खिलाफ, सजा सुनाने वालों के खिलाफ, लेकिन उनका क्या जो मूक दर्शक बनकर तमाशा देखते रहे. सैकड़ों की भीड़ के सामने एक महिला पिटती रही और लोग तमाशबीन बने रहे. महिला उन लोगों से बचाव की गुहार लगती रही, लेकिन किसी ने भी उस महिला की चीखें नहीं सुनीं. चुप्पी साधे तमाशा देखने वालों के खिलाफ तो पुलिस की कोई धारा काम नहीं करेगी, क्योंकि भारतीय दंड संहिता में इसका कोई प्रावधान नहीं है. लेकिन अगर सबसे ज्यादा गलती किसी ने की है, तो ये वही लोग हैं, जो मूकदर्शक बने रहे. इनकी चुप्पी से ही उन लोगों को इतनी हिम्मत नहीं कि एक महिला को पेड़ से बांधकर सात घंटे तक पीटते रहे. अगर किसी ने आवाज उठाई होती, पंचायत के फैसले का विरोध किया होता, तो वो महिला आज इस हाल में नहीं होती.


ये भी पढ़ें:
बीच सड़क पर प्रेग्नेंट लड़की को नंगा करके पीट रही इन औरतों के वीडियो से मन घिना जाएगा

क्या था इस वायरल वीडियो में, जिसे फेसबुक ने ‘अश्लील’ कहकर डिलीट कर दिया?

आदमी ने जिंदा पिल्ले को आग में भूनकर खाया, वीडियो शेयर किया

खुद को ‘हिन्दू धर्म का रक्षक’ बताने वाला ये मूर्ख अब ‘हिन्दुओं’ से क्या कहेगा?

लंगूर के साथ हिंसा का ये video देखकर मन दुखी हो जाता है

सुनो, दस रुपए का 15 लाइनों वाला सिक्का नकली नहीं है

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

पॉलिटिकल मास्टरक्लास में बात झारखंड की राजनीति पर, पत्रकारों ने क्या-क्या बताया?

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बेगुसराय में कन्हैया की जगह चुनाव लड़ने वाले नेता ने गिरिराज सिंह के बारे में क्या बता दिया?
राष्ट्रकवि दिनकर के गांव पहुंची लल्लनटॉप टीम, गिरिराज सिंह, PM मोदी पर क्या बोली जनता?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: एक फैसले के बाद से मुंबई के मूलनिवासी, जो कभी नावों के मालिक थे, अब ऑटो चलाते हैं
मुंबई के मूल निवासी 'आगरी' और 'कोली' समुदाय के लोग अब किस हाल में हैं?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बिहार की महादलित महिलाओं ने जातिगत भेदभाव पर जो कहा, सबको सुनना चाहिए

Advertisement

Advertisement

Advertisement