The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • budget 2024 finance minister n...

बजट 2024: करियर शुरू करने वालों के लिए बड़ा 'EPFO गिफ्ट', लेकिन शर्तें लागू हैं

बजट 2024 के तहत पहली बार रोजगार पाने वालों की बल्ले-बल्ले होने जा रही है. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत उनके खाते में 15 हजार रुपये दिए जाएंगे.

Advertisement
budget 2024 finance minister nirmala sitharaman says EPF scheme benefit first time employee
निर्मला सीतारमण ने बजट 2024 में युवाओं को नई सौगात देने का एलान किया है. (तस्वीर:PTI)
pic
शुभम सिंह
23 जुलाई 2024 (Updated: 23 जुलाई 2024, 08:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala sitharaman) ने नई सरकार बनने के बाद पहला बजट (Budget 2024) पेश किया. बजट में रोजगार और कौशल विकास को अपनी प्रमुख प्राथमिकताओं में गिनाया. इस बीच EPFO यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन को लेकर बड़ा एलान किया गया है. इसके तहत रजिस्टर पहली बार नौकरी पाने वाले युवाओं को 15 हज़ार रुपये तीन किस्तों में दी जाएगी.

सरकार ने कहा कि यह योजना किसी भी सेक्टर में पहली बार नौकरी पाने वालों पर लागू होगी. वे कर्मचारी जिनकी सैलरी एक लाख रुपये महीना तक है, उन्हें तीन किश्तों में 15 हज़ार रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत दिए जाएंगे. कहा जा रहा है कि इस योजना से दो करोड़ से ज्यादा युवाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है. हालांकि इसके कुछ पेच भी सामने आए हैं.

यह स्कीम दो साल के लिए लागू होगी. द मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारी को दूसरी किस्त का दावा करने से पहले एक ऑनलाइन वित्तीय साक्षरता कोर्स करना अनिवार्य होगा. इसके अलावा, अगर जॉइनिंग के 12 महीने के अंदर नौकरी चली जाती है तो रोजगार देने वाले (यानी कंपनी, फैक्ट्री आदि) को सब्सिडी रिफंड करनी होगी. रोजगार पाने के पहले चार साल में उन्हें EPFO योगदान के तहत उपभोक्ता और कर्मचारी दोनों को डायरेक्ट भुगतान के तहत प्रोत्साहन दिया जाएगा.

मैनुफैक्चरिंग सेक्टर में रोजगार को बढ़ावा

निर्मला सीतारमण ने बजट के दौरान रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की बात कही. यह स्कीम रोजगार देने वालों के लाभ को भी ध्यान में रखकर बनाई गई है. हर एक नए कर्मचारी के लिए सरकार दो साल तक कंपनियों को तीन हजार रुपये प्रति महीना देगी. इस योजना से अतिरिक्त रोजगार को प्रोत्साहन मिलेगा और 50 लाख लोगों को फायदा होगा. 

यह भी पढ़ें: बजट 2024: मोदी सरकार की इन घोषणाओं पर कांग्रेस का बड़ा दावा, "हमारी नकल कर ली"

EPFO क्या है?

कर्मचारियों के रिटायरमेंट प्लान को ध्यान में रखकर तैयार की गई यह एक बेहद लोकप्रिय स्कीम है. इसमें एम्प्लायी (रोजगार पाने वाला) और एम्प्लॉयर (रोजगार देने वाला) दोनों बराबर मात्रा में सेविंग में योगदान देते हैं. EPFO अपने सदस्यों और वित्तीय ट्रांजैक्शन के मामले में दुनिया के सबसे बड़े सामाजिक सुरक्षा संगठन में से एक है. फिलहाल EPFO से जुड़े 27 करोड़ से अधिक खाते हैं.

वीडियो: बिहार को स्पेशल स्टेट नहीं लेकिन स्पेशल बजट मिला

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement