बदायूं मर्डर केस: साजिद की पत्नी प्रेग्नेंट 'नहीं', आरोपी और मृतक बच्चों की मांओं ने क्या-क्या कहा?
Budaun Double Murder Case: यूपी के बदायूं में 19 मार्च को एक परिवार के दो छोटे बच्चों की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया. इस मामले के एक आरोपी की उसी रात एनकाउंटर में मौत हो गई. वहीं दूसरा आरोपी अभी फरार है. इस वारदात की वजह अब तक साफ नहीं हुई है.

उत्तर प्रदेश के बदायूं में दो बच्चों की हत्या (Budaun Double Murder Case) के आरोपियों के परिवार ने अफसोस जताया है. दोनों मृतक बच्चे भाई थे. उनकी हत्या का आरोप साजिद और जावेद नाम के दो भाइयों पर हैं. इनमें से एक आरोपी साजिद की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो चुकी है, जबकि दूसरा आरोपी जावेद फरार है. आरोपियों की मां नाजिन ने साजिद के एनकाउंटर पर कहा कि साजिद को उसके किए की सजा मिली. वहीं आरोपियों के पिता ने कहा कि उन्हें अपने बेटे की मौत से ज्यादा पीड़ित परिवार के दोनों बच्चों की मौत का अफसोस है.
आरोपियों की मां का बयानआरोपी साजिद और जावेद की मां नाजिन ने कहा कि उन्हें इस बात का कोई अंदाज़ा नहीं है कि उनके बेटों ने ऐसा क्यों किया. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक नाजिन कहा,
"मुझे नहीं पता कि उनके दिमाग में क्या चल रहा था. उन्होंने नाश्ता किया और लगभग 7 बजे घर से निकल गए. मुझे नहीं पता कि क्या हुआ. घर पर कोई तनाव नहीं था."
नाजिन ने बताया कि साजिद और जावेद काफी समय से पीड़ित परिवार के पड़ोस में अपना सैलून चला रहे थे. उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. नाजिन ने कहा कि वो पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना रखती हैं और उनके बेटे साजिद को अपने किए की सजा मिली है. उन्होंने कहा कि अगर कोई अपराध करेगा, तो उसे उसका नतीजा भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- बदायूं डबल मर्डर: जिस तीसरे बच्चे ने भागकर बचाई जान, अब उसने सुनाई हत्याकांड की पूरी कहानी
नाजिन ने ये भी बताया कि साजिद की पत्नी गर्भवती नहीं है. वहीं मृतक आयुष और अहान की मां संगीता के मुताबिक जब साजिद उनके घर आया था, तो उसने अपनी पत्नी की डिलीवरी के लिए 5 हजार रुपये मांगे थे. वो जब पैसे लेने गईं, उसी दौरान उनके दो बेटों की हत्या कर दी गई.
आरोपियों के पिता ने क्या बताया?आजतक के अंकुर चतुर्वेदी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने साजिद और जावेद के पिता और चाचा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. उससे पहले साजिद के पिता ने दोनों बच्चों की हत्या पर अफसोस जताया. उन्होंने कहा,
पीड़ित परिवार की FIR में क्या दर्ज है?“जो हुआ, बहुत बुरा हुआ. हमें अपने बेटे के मरने का इतना अफसोस नहीं है, जितना उन दो छोटे बच्चों के मरने का है. मेरे बेटे ने जो भी किया उसकी उसे सजा मिल गई और मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है.”
बदायूं में दो भाइयों की हत्या का मामला 19 मार्च की शाम को सामने आया. आजतक के संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित परिवार ने इस मामले में FIR दर्ज करा दी है. इसके मुताबिक 19 मार्च की शाम को आरोपी साजिद पीड़ित परिवार के घर गया था. साजिद ने बच्चों की मां संगीता से 5 हजार रुपये मांगे थे. इस बीच उसने संगीता के बीच वाले बेटे को पान-मसाला लाने के लिए बाहर भेज दिया. उसने संगीता से कहा कि उसका मन घबरा रहा है, इसलिए छत पर जाना चाहता है. बड़े बेटे आयुष को पानी लाने के लिए कहा. इस बीच साजिद ने बाहर खड़े अपने भाई जावेद को भी घर के अंदर बुला लिया.
साजिद, जावेद और दोनों बच्चें आयुष और अहान छत पर चले गए. संगीता पैसे लेने चली गई थीं. जब पैसे लेकर निकलीं, तो साजिद और जावेद सीढ़ियों से उतर रहे थे. उनके पास छुरी थी, जिस पर खून लगा हुआ था. FIR के मुताबिक जावेद ने पान-मसाला लेकर वापस आए पीयूष पर छुरी से वार किया था. लेकिन वो किसी तरह अपनी जान बचा पाया. वहीं संगीता ने छत पर जाकर देखा, तो उनके दोनों बेटे खून से लथपथे थे. उनकी मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें- बदायूं डबल मर्डर: हत्या से पहले आरोपी ने बच्चों की मां से मांगे थे 5000 रुपये, पुलिस ने बताया क्या हुआ था?
ये देखकर संगीता चिल्लाईं, तो मोहल्ले के लोग जुटने लगे. FIR के मुताबिक जावेद ने मसाला लेकर वापस आए पीयूष पर छुरी से वार किया था. इस बीच मौके पर मौजूद लोगों ने साजिद और जावेद दोनों को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन भीड़ और अंधेरे में जावेद भाग गया और साजिद को भीड़ ने पकड़ लिया. वहीं संगीता ने छत पर जाकर देखा, तो उनके दोनों बेटे खून से लथपथे थे. उनकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने बताया कि साजिद भागने की कोशिश कर रहा था. उसने पुलिस पर गोली चलाई, पुलिस ने अपने बचाव में फायरिंग की और इसमें साजिद की मौत हो गई. वहीं दूसरा आरोपी जावेद अभी फरार है. बदायूं के SSP आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि आरोपी जावेद की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें में लगाई गई हैं. उन्होंने कहा कि हत्या की वजह अभी साफ नहीं है. पीड़ित परिवार की FIR के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
वीडियो: यूपी पुलिस पर फिर उठे सवाल, बदायूं में चोरी के आरोप में युवक को करंट लगाया, गुप्तांग में डंडा डाला