The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • up budaun police encounter acc...

बदायूं डबल मर्डर: हत्या से पहले आरोपी ने बच्चों की मां से मांगे थे 5000 रुपये, पुलिस ने बताया क्या हुआ था?

Budaun के SSP आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि इस मामले में एक और आरोपी को नामजद किया गया है. आरोपी जावेद की तलाश चल रही है. बच्चों की मां ने पूरी घटना बताई.

Advertisement
Budaun Police Encounter
पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश कर रही है. (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)
pic
संतोष शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
20 मार्च 2024 (Updated: 20 मार्च 2024, 04:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के बदायूं (Budaun Encounter) में दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस हमले में एक बच्चा घायल हो गया था. इस मामले में आरोपी साजिद की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई. वहीं एक अन्य आरोपी जावेद की तलाश चल रही है. अब एनकाउंटर पर पुलिस का बयान आया है. पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी दी है.

इंडिया टुडे से जुड़े संतोष शर्मा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद इलाके में तनाव है. जिसको ध्यान में रखते हुए 20 मार्च की सुबह पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. बदायूं के SSP आलोक प्रियदर्शी भारी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर इलाके में पहुंचे. उन्होंने इंडिया टुडे को बताया,

"घटनाक्रम कुछ इस तरह था. आरोपी करीब 7:30 बजे इनके (पीड़ित के) घर पहुंचा. वो सीधे छत पर गया जहां बच्चे खेल रहे थे. वहां उसने बच्चों पर अटैक किया और दोनों बच्चों की हत्या कर दी. एक बच्चा वहां से भाग गया. आरोपी साजिद भी भागने लगा. उसको भीड़ ने पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वो भागने में सफल रहा. सूचना मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची."

SSP ने आगे कहा,

"सूचना मिलने के बाद उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगाई गई. उसे शाकिबपुर के जंगलों में देखा गया. उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में उसकी मौत हो गई."

उन्होंने कहा कि इस मामले में एक और आरोपी को नामजद किया गया है. बोले,

"परिवार वालों ने जो तहरीर दी है उसमें जावेद का भी नाम लिखा है. जावेद की तलाश की जा रही है."

पैसों के लेनदेन से जुड़ा है मामला?

SSP आलोक प्रियदर्शी ने कहा,

"घटना के बारे में (मृतक बच्चों के) पिता से बात हुई है. आरोपी ने पैसों के लेनदेन की बात की थी. उसने पिता से कुछ पैसे मांगे थे. इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है. घटना क्यों हुई? इसके लिए भी जांच पड़ताल की जा रही है. FIR में जावेद को नामजद किया गया है. घटनाक्रम में अभी और जो भी तथ्य सामने आएंगे उस हिसाब से कार्रवाई की जाएगी."

पुलिस के अनुसार, इलाके में स्थिति पूरी तरह से सामान्य है और सभी जगह पुलिस तैनात हैं.

बच्चों की मां ने क्या बताया?

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक बच्चों की मां संगीता ने बताया कि आरोपी साजिद 19 मार्च को देर शाम उनके घर में आया था. इस दौरान उसने उनसे पांच हजार रुपये लिए थे. संगीता ने आगे बताया,

“मैं अपने घर में ही कॉस्मेटिक की दुकान चलाती हूं और उसके ऊपर मेरी पार्लर की दुकान है. साजिद शाम को घर आया और उसने पहले क्लेचर मांगा जो कि दे दिया फिर उसने कुछ देर बाद 5000 रुपये की मदद मांगी. मैंने अपने पति (विनोद कुमार सिंह) से बात करके उसे 5000 रुपये दे दिए. फिर वो छत पर हमारे दोनों बच्चों को लेकर चला गया.”

बच्चों की दादी ने बताया कि साजिद ने पानी के लिए तीसरे बच्चे को आवाज लगाई थी. वो पानी लेकर ऊपर गया था और कुछ देर बाद चीखने की आवाजें आने लगी और साजिद हाथ में बड़ा सा चाकू लेकर, खून में लथपथ नीचे की तरफ आ रहा था.

बता दें कि ये घटना 19 मार्च की है. बदायूं के बाबा कॉलोनी में रहने वाले विनोद कुमार के घर के तीन बच्चों पर हमला हुआ था. दो की मौत हो गई थी और एक बच्चा घायल हो गया था. पुलिस एनकाउंटर में मारा गया आरोपी साजिद का सैलून विनोद कुमार सिंह के घर के सामने ही था.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बेंगलुरु में लोग एक दिन छोड़ नहा रहे, क्यों हुई पानी की ऐसी किल्लत?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement