उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए भगदड़ को 8 दिन गुजर चुके हैं. 2 जुलाई को सूरजपालउर्फ 'भोले बाबा' के सत्संग के दौरान हुए इस हादसे में 120 से ज्यादा लोगों की मौतहुई थी. इस हादसे की जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई गई थी.SIT की रिपोर्ट में सत्संग के आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया गया है. लेकिन जिस 'भोलेबाबा' के सत्संग में ये सब हुआ, उसका नाम न तो FIR में आया और न ही SIT की रिपोर्टमें. अब इस मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सवाल खड़े किए हैं. मायावती ने X परपोस्ट कर SIT की रिपोर्ट को राजनीति से प्रेरित बताया है.