The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • BRS alleges CM Revanth Reddy for phone tapping

'CM रेवंत रेड्डी के 16 महिलाओं से संबंध, सबके नाम बता दूंगा', BRS विधायक के दावे से खलबली

BRS ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी राज्य के 118 विधायकों, 40 एमएलसी और 23 सांसदों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों के फोन निजी हैकरों की मदद से टैप करवा रहे हैं.

Advertisement
Revanth Reddy
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी. (इंडिया टुडे)
pic
सौरभ
25 जुलाई 2025 (Published: 09:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तेलंगाना में सत्ताधारी कांग्रेस और विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (BRS) के बीच टकराव निजी स्तर तक पहुंचता दिख रहा है. BRS विधायक पाडी कौशिक रेड्डी ने 25 जुलाई को मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी पर बहुत गंभीर आरोप लगाए. कौशिक रेड्डी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रेवंत रेड्डी “बेतुकी बयानबाज़ी” करना बंद नहीं करते, तो वे उनके व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां सार्वजनिक कर देंगे.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में BRS विधायक ने कहा,

“रेवंत रेड्डी, अगर इसी तरह बेवजह बोलते रहे, तो मैं उन 16 महिलाओं के नाम उजागर कर दूंगा, जिनके साथ तुम्हारे संबंध रहे हैं. मैं जानता हूं कि तुम जुबली हिल्स में कहां ठहरे थे, दुबई में कहां थे, और दिल्ली में कहां ठहरे थे.”

इतना ही नहीं, बीआएस विधायक ने ये भी आरोप लगाए कि रेड्डी निजी हैकर्स की मदद से राज्य के नेताओं के फोन टैप करवा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी राज्य के 118 विधायकों, 40 एमएलसी और 23 सांसदों के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों की मशहूर हस्तियों के फोन निजी हैकरों की मदद से टैप करवा रहे हैं. BRS विधायक पाडी कौशिक रेड्डी और डॉ के संजय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

“रेवंत रेड्डी ने मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाओं के फोन टैप किए थे. ये आरोप नहीं हैं, ये तथ्य हैं.”

कौशिक रेड्डी ने आगे कहा कि उन्होंने पिछले साल 5 दिसंबर को पुलिस से शिकायत की थी कि उनका और उनकी पत्नी का फोन टैप किया जा रहा है, लेकिन अब तक इस पर कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

राज्य की सत्ता में बैठी कांग्रेस पार्टी या मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की तरफ से इस बयान पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

गौरतलब है कि कौशिक रेड्डी वही BRS विधायक हैं जिन्हें बीती 22 जून को तेलंगाना पुलिस ने जबरन वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया था. उन्हें 18 घंटे हिरासत में बिताने के बाद कोर्ट से बेल मिल गई थी.

वीडियो: ‘राजनीतिक दलों से पूछकर आदेश नहीं देंगे’, तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

Advertisement