The Lallantop
Advertisement

मुस्लिम छात्र ने Terrace को Terrorist लिखा तो घर आई पुलिस

जुलाई के बाद ब्रिटेन में ये नियम है कि स्टूडेंट कुछ अजीब करे तो पुलिस को खबर करो

Advertisement
Img The Lallantop
Symbolic Image Source: Reuters
21 जनवरी 2016 (Updated: 20 जनवरी 2016, 04:40 IST)
Updated: 20 जनवरी 2016 04:40 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
ब्रिटेन में एक मुस्लिम लड़के ने स्पेलिंग गलत लिखी तो पुलिस आ गई. उसके घर की तलाशी ली. कंप्यूटर भी चेक किया. इस लड़के ने इंग्लिश क्लास में 'terraced house' को 'terrorist house' लिखा था. 7 दिसंबर को नॉर्थ वेस्ट ब्रिटेन के शहर लैंकशायर में फंस गया ये लड़का. दरअसल वहां एक नियम लागू हो गया है. किसी स्टूडेंट की हरकतें अजीब नजर आएं तो झट से पुलिस बुलाओ. उसी नियम के चक्कर में हुआ ये सब. अब फैमिली वाले परेशान हैं. लड़का कुछ लिखने बोलने से डरने लगा है. घर वाले कहते हैं पुलिस माफी मांगे. मुस्लिम काउंसिल ऑफ ब्रिटेन के असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल मिकदाद ने कहा कि इसके लिए नई नीतियां जिम्मेदार हैं. कट्टरपंथ पर काबू पाने की. जिनकी वजह से एक बच्चे को आतंकी समझा जा रहा है.

thumbnail

Advertisement

Advertisement