The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bride prices are surging in ch...

दुल्हन का रेट 95 लाख! चीन में शादी के लिए टूट रहे घर, लड़केवालों पर बढ़ रहा कर्ज

चीन के कई हिस्सों में दूल्हे के परिवार को दुल्हन के परिवार को शादी के समय 'Bride Price' देनी होती है. हाल के दिनों में इस रकम की डिमांड में काफी तेजी आई है. सरकार इसे रोकना चाहती है. लेकिन अब तक इस मोर्चे पर कुछ खास सफल नहीं रही है.

Advertisement
china groom bride marriage costly in china communist party
चीन में शादी बहुत महंगी होती जा रही है. (इंडिया टुडे, प्रतीकात्मक तस्वीर)
pic
आनंद कुमार
16 जून 2025 (Published: 10:39 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चीन (China) में शादी अब लड़कों के लिए एक बड़ी लग्जरी हो गई है. क्योंकि इसके लिए उन्हें काफी भारी-भरकम रकम चुकानी पड़ रही है. पिछले दिनों चाइनीज सोशल मीडिया पर एक पोस्ट बहुत वायरल हो रही थी. पोस्ट में एक महिला शादी के लिए उचित 'ब्राइड प्राइस' (Bride Price) के बारे में पूछ रही थी.

द इकोनोमिस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने सोशल मीडिया पर लिखा,

 क्या शादी के लिए 3.8 लाख युआन (करीब 45 लाख रुपए) की मांग ज्यादा है. 

यह रकम उसकी सालाना सैलरी से 7 गुना ज्यादा है. इस पोस्ट पर अधिकतर लोगों की प्रतिक्रिया थी कि महिला को इतने कम में संतुष्ट नहीं होना चाहिए. एक यूजर ने तो उसे सलाह दे डाली की उसे कम से कम 8 लाख युआन (लगभग 95 लाख) रुपये मांगने चाहिए.

चीन के कई हिस्सों में दूल्हे के परिवार को दुल्हन के परिवार को शादी के समय ये रकम देनी होती है. हाल के दिनों में इस रकम की डिमांड में काफी तेजी आई है. सरकार इसे रोकना चाहती है. लेकिन अब तक इस मोर्चे पर कुछ खास सफल नहीं रही है. 

चीन में इसको रोकने के लिए कानून भी बने हैं. लेकिन ग्रामीण इलाकों में ये परंपरा काफी मजबूत है. और सरकारी अधिकारी भी परंपरा का हवाला देकर इसमें दखल देने से बचते हैं. सरकार ने कुछ राज्यों में पैसे की अधिकतम सीमा तय की है. लेकिन ये भी काफी ऊंची हैं.

घटती जन्म दर से निजात पाने में बाधा

चीन में जन्म दर काफी धीमी है. और ये सरकार के लिए चिंता का सबब बना हुआ है. सरकार चाहती है कि ज्यादा से ज्यादा लोग शादी करें लेकिन ऊंची ब्राइड प्राइस इस टारगेट में बाधा बन रही है. 

साल 2019 से ही चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी इस पर रोक लगाने की अपील कर रही है. लेकिन अब तक इसके ठोस नतीजे नहीं निकले हैं. कई बार दूल्हे कर्ज लेकर यह रकम जुटाते हैं. क्योंकि ब्राइड प्राइस उनकी इनकम से काफी ज्यादा होती है.

ये भी पढ़ें - जज को भेजी ‘मरने की बद्दुआ’, कोर्ट से सीधा कोठरी पहुंचे वकील साहब!

लड़कोंं की संख्या लड़कियों से ज्यादा

चीन में लड़कों की संख्या लड़कियों से ज्यादा है. साल 2027 तक शादी की उम्र वाले हर 100 लड़कियों पर 119 लड़के होंगे. लड़के और लड़कियों की संख्या में असंतुलन ब्राइड प्राइस को और बढ़ा रहा है.

वीडियो: खर्चा-पानी: चीन के इस बैन से खतरे में भारत की ऑटो कंपनियां

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement