The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • boy beheads cousin brother friends took selfie land dispute jharkhand

पुलिस दंग रह गई, जमीन के लिए भाई को मारा, फिर दोस्तों ने कटे हुए सिर के साथ सेल्फी ली!

सिर धड़ से 15 किलोमीटर दूर मिला!

Advertisement
man beheaded cousin for land dispute
सांकेतिक तस्वीर. (फाइल- पीटीआई)
pic
दुष्यंत कुमार
6 दिसंबर 2022 (Updated: 6 दिसंबर 2022, 09:44 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

झारखंड के खुंटी जिले में एक शख्स की हत्या के बाद आरोपियों ने बेचैन कर देने वाली हरकत की. खबर के मुताबिक यहां के मुरहू इलाके में कथित रूप से एक 20 साल के युवक ने अपने 24 साल के चचेरे भाई का सिर धड़ से अलग कर दिया. उसके बाद आरोपी के दोस्तों ने मृतक के कटे सिर के साथ ‘सेल्फी’ ली.

हत्या के बाद कटे सिर के साथ सेल्फी

न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि जमीन से जुड़े किसी विवाद के चलते वारदात को अंजाम दिया गया है. हत्या की साजिश में मुख्य आरोपी के साथ उसकी पत्नी और अन्य लोग शामिल थे. पुलिस के मुताबिक उसने छह लोगों को गिरफ्तार किया है. मृतक के पिता ने बीती दो दिसंबर को दसाई मुंडा में इन सभी के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी.

एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक FIR में पीड़ित पिता ने बताया कि हत्या वाले दिन उनका बेटा कानु मुंडा घर में अकेला था. बाकी पूरा परिवार खेत में काम करने गया था. वे शाम को वापस लौटे तो गांव वालों ने बताया कि उनके भतीजे सागर मुंडा और उसके दोस्तों ने कानु का अपहरण कर लिया है. घरवालों ने कानु को खोजने की काफी कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिली. हार कर 55 वर्षीय पिता पुलिस के पास पहुंचे और FIR दर्ज कराई.

इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए खुंटी के सब-डिविजनल पुलिस अधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में एक सर्च टीम बनाई गई. मुरहू पुलिस स्टेशन के इनचार्ज चूडामणि टुडु ने बताया कि आरोपियों का पीछा करते हुए पुलिस टीम कुमांग गोपला के जंगल तक पहुंच गई. वहां उसे मृतक कानु का धड़ दिखाई दिया. वहीं उसका सिर 15 किलोमीटर दूर दुलवा टुंगरी इलाके में मिला.

पुलिस अधिकारी के मुताबिक आरोपियों ने मृतक के कटे सिर का साथ सेल्फी ली थी. उनके पास से खून से सने दो धारदार हथियार, एक कुल्हाड़ी और एक एसयूवी बरामद की गई है. पांच मोबाइल फोन भी मिले हैं जिनमें कानु मुंडा का मोबाइल भी शामिल है. अधिकारी ने बताया कि मृतक और आरोपियों के परिवारों के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर काफी समय से अदावत चल रही है. फिलहाल हत्या के पीछे की वजह यही लग रही है. हालांकि जांच के बाद ही सामने आएगा कि ऐसी निर्मम हत्या के पीछे असल वजह क्या है.

श्रद्धा वालकर हत्याकांड की बात कर डॉ. डोगरा ने पुलिस को क्या नहीं करने को कहा?

Advertisement

Advertisement

()