The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Blue Sapphire Mall ceiling fal...

ग्रेटर नोएडा के ब्लू सफायर मॉल में हादसा, 2 लोगों पर गिरी छत की ग्रिल, मौत हो गई

Greater Noida West के Blue Sapphire Mall की घटना है. बिसरख इलाके में मौजूद अस्पताल ने थाने को घटना के बारे में सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. मृतकों की पहचान कर ली गई है.

Advertisement
Greater Noida Mall ceiling collapse
ग्रेटर नोएडा के मॉल की छत गिरने से दो लोगों की मौत(फोटो: आजतक)
pic
आर्यन मिश्रा
3 मार्च 2024 (Updated: 3 मार्च 2024, 03:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मॉल की छत पर लगी ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे की जांच की जा रही है. घटना को लेकर पुलिस अधिकारी का बयान भी सामने आया है (Greater Noida Blue Sapphire Mall ceiling falls).

पुलिस ने क्या बताया? 

आजतक से जुड़े भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक 3 मार्च को ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र में स्थित ब्लू सफायर मॉल की छत में लगी ग्रिल गिर गई. इसमें दबकर दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. घटना को लेकर एडिशनल DCP हृदेश कथारिया ने बताया,

'बिसरख इलाके में मौजूद अस्पताल ने थाने को घटना के बारे में सूचित करते हुए बताया कि ब्लू सफायर मॉल की छत पर लगे एक लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है.'

मृतकों को लेकर उन्होंने बताया,

'मृतकों की पहचान गाजियाबाद के विजयनगर इलाके के रहने वाले राजेंद्र भाटी के बेटे हरेंद्र भाटी और छोटे खान के पुत्र शकील के रूप में हुई है. पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटनास्थल पर पुलिसबल मौजूद है. मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. '

मृतक शकील और रविंद्र की फोटो(फोटो: आजतक)

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई, पुलिस ने केस दर्ज किया

पहले भी हो चुके हादसे

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 22 दिसंबर, 2023 को नोएडा के सेक्टर 125 इलाके स्थित एक हाई राइज बिल्डिंग में लिफ्ट गिरने से करीब पांच लोग घायल हो गए थे. जिन्हें इलाज के लिए जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.  सितंबर 2023 में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी. इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई थी. गौड़ सिटी के आम्रपाली बिल्डर्स द्वारा बनाए जा रहे एक प्रोजेक्ट में सुबह करीब 9 बजे कुछ मजदूर लिफ्ट के सहारे बिल्डिंग में ऊपर जा रहे थे. तभी लिफ्ट अचानक टूट कर नीचे गिर गई. जिसमें चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं पांच मजदूरों की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.

वीडियो: नई रामायण में राम को रोल निभाएंगे रणबीर, साथ में साई पल्लवी और यश, कब रिलीज होगी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement