सीनियर BJP सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को पार्टी के प्रवक्ता ने गद्दार बोल दिया
प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने क्या ट्वीट किया?

बग्गा का दूसरा ट्वीट, 10 दिसंबर को ही. इसमें बग्गा ने एक ख़बर का स्क्रीनशॉट शेयर किया. इस ख़बर में लिखा था कि स्वामी सोनिया गांधी, जयललिता और मायावती को देवियों की तरह पसंद करते हैं. यहां भी बग्गा ने वही लिखा, जो पहले ट्वीट में लिखा था. ग़द्दार. आख़िर में स्वामी का ट्वीट आ गया. उसमें उन्होंने कहा कि क्या किसी को पता है कि नए संसद के निर्माण के लिए टाटा का कैसे सेलेक्शन हुआ? क्या ये नीलामी के तहत हुआ या 2G स्पेक्ट्रम स्कैंडल की तरह हुआ, जहां पहले आओ और पहले पाओ की स्कीम चल रही थी. बग्गा ने इसे भी ट्वीट करते हुए गद्दार लिखा.Hello Traitor @swamy39 https://t.co/Agj0wMZMxK pic.twitter.com/mTF5xtMhas
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) December 10, 2020
पूरे मसले पर स्वामी का क्या कहना है? स्वामी के समर्थकों ने कुछ ट्वीट किए. जैसे किसी ने 1979 में illustrated weekly में छपा स्वामी के लेख साझा किया, जिसका शीर्षक था “The RSS is here to stay”. कहा गया कि इसे वो लोग ज़रूर पढ़ें जो झूठे अख़बार के ज़रिए ग़लत जानकारी फैला रहे हैं. स्वामी ने इस ट्वीट को रिट्वीट किया.Hello Gaddar @swamy39 pic.twitter.com/JuozGoizF7
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) December 14, 2020
साथ ही उनके एक समर्थक ने 2003 के एक कार्यक्रम की फ़ोटो शेयर की. साथ में लिखा कि 2003 में RSS प्रमुख के सुदर्शन ने स्वामी की किताब के लोकार्पण पर स्वामी की तारीफ़ की थी. इस समय सारे ट्रोल झूठ फैला रहे हैं. स्वामी ने इसे भी रिट्वीट किया.Archives: In Defence of @RSSorg : Dr @Swamy39 Article Dr @Swamy39 article in The Illustrated Weekly of India during 100th Year of Publication : 7th Oct 1979 Must read article specially by those who circulate a fake paper & spread misinformation CC @DrMohanBhagwat @narendramodi pic.twitter.com/0yXzsWa6JO
— Tejas Navangul (@NAVANGULTEJAS) December 14, 2020
यानी ट्विटर पर बग्गा और स्वामी दोनों के ही समर्थक आपस में भिड़े हुए है.ha ha 😎 then RSS Chief K Sudarshan ji also had come to launch book of Dr @Swamy39 "Hindus Under Seige" & praised him in 2003 so all trolls who spread mis-information will really have Burnol moment now pic.twitter.com/TL0Fwp889B
— Tejas Navangul (@NAVANGULTEJAS) December 14, 2020