The Lallantop
Advertisement

BJP सांसद प्रचार पर थे, तभी महिला को कर दिया किस, तस्वीर पर बवाल हुआ तो महिला क्या बोली?

TMC ने BJP सांसद पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. कहा है कि BJP में महिलाओं का अपमान करने वाले राजनेताओं की कोई कमी नहीं है. वहीं इस पूरे मामले पर भाजपा सांसद की प्रतिक्रिया भी आ गई है.

Advertisement
Khagen Murmu WEST BENGAL
सांसद खगेन मुर्मू की प्रतिक्रिया आ गई है. (फाइल फोटो: फेसबुक)
font-size
Small
Medium
Large
10 अप्रैल 2024 (Updated: 10 अप्रैल 2024, 21:20 IST)
Updated: 10 अप्रैल 2024 21:20 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भाजपा सांसद और पश्चिम बंगाल के उत्तरी मालदा से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार खगेन मुर्मू अपनी एक तस्वीर की वजह से विवाद में घिर गए हैं. जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें वो एक महिला के गाल चूमते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वजह से भाजपा विपक्ष के निशाने पर है. तृणमूल कांग्रेस ने तो यहां तक कह दिया कि भाजपा में महिलाओं का अपमान करने वाले राजनेताओं की कोई कमी नहीं है.

इंडिया टुडे से जुड़ी शारंगी दत्ता की एक रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना सोमवार, 8 अप्रैल की है. खगेन मुर्मू के संसदीय क्षेत्र चंचल के श्रीहिपुर गांव में चुनाव प्रचार के दौरान घटी.

TMC ने X पर लिखा,

“अगर आपने जो देखा और उस पर विश्वास नहीं हो रहा, तो हम स्पष्ट कर देते हैं. ये भाजपा सांसद और मालदा उत्तर उम्मीदवार खगेन मुर्मू हैं, जो अपने प्रचार अभियान के दौरान एक महिला को चूम रहे हैं. 

महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने वाले सांसदों से लेकर महिलाओं के बारे में अश्लील गाने बनाने तक, भाजपा ख़ेमे में महिला-विरोधी नेताओं की कोई कमी नहीं है. 

मोदी का परिवार इस तरह नारी के सम्मान में लगा हुआ है. 

सोचिए अगर ये सत्ता में आए तो क्या करेंगे.”

तृणमूल कांग्रेस के मालदा जिले के उपाध्यक्ष दुलाल सरकार ने भी इस घटना की निंदा की है. इसे बंगाली संस्कृति के खिलाफ बताया. 

ये भी पढ़ें - BJP, कांग्रेस, TMC के टॉप-5 इलेक्टोरल बॉन्ड डोनर्स की लिस्ट आ गई

हालांकि, सांसद खगेन मुर्मू की नज़र में उनका चुंबन सही है. बताया कि वो लड़की उनके बच्चे की तरह है. कहा,

“किसी बच्चे को चूमने में कुछ भी गलत नहीं है. ये पूरी तरह से एक साजिश है. उनकी सोच बहुत घटिया है.”

उन्होंने ये भी कहा कि इस घटना पर जिस तरह की टिप्पणियां की गई हैं, इसके लिए तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जाएगी.

इसके अलावा संबंधित लड़की ने भी सांसद मुर्मू का समर्थन किया है. वायरल तस्वीरों में अश्लीलता बताने वालों को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई पुरुष अपनी बेटी जैसी लड़ती को किस करता है, तो इसमें कुछ भी गलत नहीं.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: TMC नेता को पकड़ने गई NIA पर लाठी-डंडा किसने चलाया

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement