बीजेपी विधायक और क्रिकेटर Ravindra Jadeja की पत्नी Rivaba Jadeja का यह वीडियोआपतक भी पहुंचा होगा. रिवाबा की तू-तू मैं-मैं...दो महिलाओं से हुई थी. एक हैंगुजरात की जामनगर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद Poonamben Maadam. दूसरी हैं बीजेपीनेता और जामनगर की मेयर Bina Kothari. खुद को अनुशासित बताने वाली बीजेपी के अपनोंकी यह लड़ाई जब सोशल मीडिया पर छा गई तो मेयर बीना कोठारी और रिवाबा ने अपने-अपनेहिस्से की सफाई दे दी थी. देखें वीडियो.