BJP IT Cell के प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने उनके खिलाफ "होटल मेंलड़कियां बुलवाने" का आरोप लगाने वाले व्यक्ति को लीगल नोटिस भेजा है. मालवीय पर येआरोप पश्चिम बंगाल में कथित रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े एककार्यकर्ता शांतनु सिन्हा ने लगाया था. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखिएवीडियो.