भाजपा ने जगदीप धनखड़ को अपना उपाध्यक्ष पद का उम्मीदवार घोषित किया है. धनखड़ पहलेपश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे. कोलकाता के राजभवन में उनके प्रवास के दौरान सीएमममता बनर्जी से उनकी नोकझोंक कई बार मीडिया में सुर्खियां बटोर चुकी है. लेकिनधनखड़ का इतिहास बताता है कि बीजेपी आज उन्हें इतना तवज्जो दे रही है, लेकिन कभी वेचौधरी देवीलाल और राजीव गांधी के भी चहेते थे. धनखड़ कभी जनता दल से सांसद,कांग्रेस से विधायक थे और आज धनखड़ भाजपा से देश के दूसरे सर्वोच्च पद के बेहद करीबपहुंच गए हैं. तो धनखड़ का राजनीतिक सफर कैसा रहा, वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी मेंक्यों आए और क्या धनखड़ के उपाध्यक्ष बनने के साथ बीजेपी जाट वोट हासिल कर पाएगी?हमने इन सवालों के जवाब खोजने की कोशिश की है. देखिए वीडियो.