The Lallantop
Advertisement

तारीख: किसका ठीकरा मनमोहन सिंह के सर फोड़ने को तैयार थे नरसिम्हा राव?

आज ही दिन साल 1932 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का जन्म हुआ था.

Advertisement
font-size
Small
Medium
Large
26 सितंबर 2022 (Updated: 23 सितंबर 2022, 23:38 IST)
Updated: 23 सितंबर 2022 23:38 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आज 26 सितम्बर है. आज ही दिन साल 1932 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का जन्म हुआ था. इस मौके पर हमने सोचा क्यों न आपको उस घटना की कहानी सुनाई जाए, जिसके लिए डॉक्टर सिंह के विरोधी और समर्थक समान रूप से उन्हें हीरो मानते हैं- आर्थिक उदारीकरण. दुनिया-ए-फानी में साल 1991. आया और गुजरा लेकिन अपनी छाप छोड़ गया. सोवियत संघ की दहलीज पर साम्यवाद अपनी आख़िरी सांसे गिन रहा था. वहीं अमेरिका ने स्वाहा बोलते हुए तेल के कुओं में एक और आहुति देते हुए इराक पर हमला कर दिया था. ये दुनिया का पहला युद्ध था, जिसमें युद्ध स्थल से सीधा लाइव टीवी ब्रॉडकास्ट हो रहा था. अमरीकी बॉम्बर विमानों में लगी तस्वीरों के चलते लोग इसे वीडियो गेम वॉर भी कहने लगे थे. लेकिन इस वीडियो गेम में खेलने वालों से ज्यादा नुकसान देखने वालों का हो रहा था. तेल के दाम अचानक आसमान छूने लगे थे. देखिए वीडियो. 
 

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement