बिपाशा का खुलासा, किस तरह एक टॉप प्रोड्यूसर ने उन पर डाली थी बुरी नजर
ये भी बताया कि उनकी एक 'गलती' से प्रोड्यूसर की बोलती कैसे बंद हो गई
Advertisement

बिपाशा बासु लम्बे समय बाद एक्टिंग में वापसी कर रही हैं.
पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बिपाशा ने कहा, 'मैं उस समय बहुत यंग थी. अकेले रहा करती थी. मेरी इमेज हमेशा से ऐसी थी कि मुझे सिर्फ मेरे काम से मतलब था और किसी भी चीज़ से नहीं. मैं बकवास चीजों को टॉलरेट नहीं करती थी. ऐसे में ज़्यादातर लोग मुझसे डरे ही रहते थे. एक बार मैंने एक जाने-माने प्रोड्यूसर के साथ फिल्म साइन की थी. उन्होंने आरोप लगाया कि एक दिन मैं काम करके घर लौटी तो मुझे उनका मैसेज आया. मैसेज में लिखा था, 'मैं तुम्हारी मुस्कान को मिस कर रहा हूं.'
बिपाशा ने आरोपों में आगे कहा कि मैसेज पढ़कर उन्हें बहुत अजीब लगा. कुछ दिनों के बाद उनके पास फिर से वैसा ही मैसेज आया. इस बारे में मैंने अपने सेक्रेटरी से भी डिस्कस किया. आखिर में प्रोड्यूसर के सारे पैसे वापिस लौटाने को बोल दिया.
यह मामला किस तरह खत्म हुआ, इसकी भी दिलचस्प कहानी बिपाशा ने बताई. उन्होंने बताया कि मैंने अपने दोस्त को इस घटना के बारे में बताने के लिए मैसेज किया था. उसमें उस प्रोड्यूसर के लिए अपशब्द भी लिखे थे. ये मैसेज गलती से उसी प्रोड्यूसर को चला गया. बिपाशा ने कहा कि ये काम कर गया और उस दिन के बाद प्रोड्यूसर का कोई मैसेज नहीं आया.
बिपाशा ही नहीं, बॉलीवुड में काम करने वाली कई एक्ट्रेस पहले ऐसे आरोप लगा चुकी हैं कि उन्हें भी काम के चलते यौन शोषण का शिकार होना पड़ा था. ऐसा पहली बार नहीं है, जब बिपाशा ने कोई बात खुलकर सामने रखी है. इससे पहले बिपाशा अपने सांवले रंग को लेकर भी कई बार बात कर चुकी हैं.
#Dangerous promotions continue. Don’t forget to see me in #Dangerous tomorrow on @mxplayer ❤️View this post on Instagram
A post shared by bipashabasusinghgrover
(@bipashabasu) on
बिपाशा बासु की ये नई वेब सीरीज MX Player पर रिलीज़ की जाएगी. इसमें उनके हस्बैंड करण सिंह ग्रोवर उनके को-एक्टर भी हैं. दोनों साथ में 'अलोन' मूवी में भी काम कर चुके हैं.
वीडियो: