बिहार में रामनवमी के दिन शुरू हुई हिंसा (Ram Navami Violence) से अब भी तनाव कामाहौल है. एक दिन बाद भी नालंदा और सासाराम में झड़प हुए. पुलिस ने दोनों जिले से45 लोगों को हिंसा के आरोप में गिरफ्तार किया है. हिंसक झड़प और तोड़फोड़ के बाददोनों जिलों में अब भी धारा-144 लागू है. यानी किसी जगह चार से ज्यादा लोगों केइकट्ठा होने की अनुमति नहीं है. प्रशासन ने जिले में किसी भी तरह के जुलूस, धरना याप्रदर्शन पर रोक लगा दिया. दोनों जिलों में अब भी पुलिस की टीम कैंप कर रही है.हिंसा के बाद 2 अप्रैल को सासाराम में होने वाली अमित शाह की रैली रद्द कर दी गई.