The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bihar man refuses to support his wife for further education, says Jyoti Maurya incident led him to take this step

'वो अफसर बन गई तो ज्योति मौर्या की तरह मुझे छोड़ देगी', इस डर से पति ने पत्नी की पढ़ाई छुड़वा दी

पति पिछले दस साल से पत्नी को पढ़ा रहा था. अब कह रहा आर्थिक स्थिति पत्नी को पढ़ाने लायक नहीं है. उधर पत्नी खुशबू का कहना है कि वो 'ज्योति मौर्या' नहीं बनेगी.

Advertisement
Bihar man refuses to support his wife for further education, says Jyoti Maurya incident led him to take this step
खुशबू ने पुलिस से निवेदन किया कि वो उनके पति को समझाएं, लेकिन पति मानने को तैयार नहीं. (फोटो- आजतक)
pic
प्रशांत सिंह
5 जुलाई 2023 (Updated: 5 जुलाई 2023, 08:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

‘मेरे पति को मनाओ. मेरी पढ़ाई के लिए राजी करवाओ. मैं विश्वास दिलाती हूं कि मैं ज्योति मौर्या नहीं बनूंगी साहब...’

ये शब्द हैं बिहार के बक्सर जिले के चौगाई गांव की रहने वाली खुशबू के. जो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में रहकर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की तैयारी कर रही हैं. दरअसल खुशबू के पति ने उनकी पढ़ाई छुड़वा कर वापस घर बुला लिया है. पति ने खुशबू को पढ़ाई के लिए कोई भी पैसा न देने तक की बात कही है. इसी से ये महिला परेशान है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक खुशबू की पढ़ाई रुकवाने के पीछे का कारण है ज्योति मौर्या नाम की महिला अधिकारी से जुड़ा एक मामला. ज्योति यूपी की PCS अधिकारी हैं. SDM के पद पर हैं. पिछले कुछ दिनों से उनका नाम सोशल मीडिया की चर्चा से लेकर अखबारों की सुर्खियों में आया है. उनके पति आलोक मौर्या ने उन पर हत्या की साजिश का आरोप लगाया है.

आलोक मौर्या यूपी के प्रतापगढ़ में पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी हैं. उन्होंने धूमनगंज थाने में पत्नी ज्योति मौर्या के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आरोप लगाया है कि ज्योति मौर्या के गाजियाबाद में होमगार्ड कमांडेंट के पद पर तैनात एक अधिकारी से संबंध हैं और उन्होंने उस शख्स के साथ मिलकर उनकी (मतलब आलोक की) हत्या की साजिश रची है. 

अब बात खुशबू मामले की. खबरों के मुताबिक उनके पति पिंटू, ज्योति मौर्या वाले मामले से आशंकित हैं. उन्हें डर है कि लोक सेवक बनने के बाद कहीं खुशबू भी उनके खिलाफ हो जाएं या उन्हें छोड़ दें. ये डर उनके मन में ऐसा बैठा कि पिंटू ने पत्नी खुशबू की पढ़ाई ही छुड़वा दी. कह रहे हैं कि पत्नी को ‘ज्योति मौर्या’ नहीं बनने देंगे. 

पति के इस फैसले की खिलाफ खुशबू ने पुलिस थाने में एक अर्जी दाखिल की है. आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया है कि पिंटू ने उनकी कोचिंग सिर्फ इसलिए छुड़वा दी कि कहीं वो ज्योति मौर्या की तरह न बन जाएं. माने वो अफसर बनने के बाद उसे छोड़ न दें.

खुशबू ने पुलिस से निवेदन किया कि वो उनके पति को समझाएं. खुशबू ने कहा,

“साहब मैं ज्योति मौर्या नहीं बनूंगी. मैं बेवफा नहीं हूं. मेरे पति को समझाओ कि मेरी कोचिंग न छुड़वाएं.”

खुशबू ने बताया कि पिंटू ने कोचिंग के रुपए देने से इनकार कर दिया है. खुशबू ने पति को समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन वो उनकी कोई भी बात मानने को तैयार नहीं है. खुशबू ने आगे कहा,

“मेरे पति पिछले दस साल से मुझे पढ़ा रहे हैं. अब अगर पीछे हट जाएंगे तो ऐसे ही तो हर महिला का मनोबल टूट जाएगा. सब कह रहे हैं बेटी पढ़ाओ, पत्नी नहीं.

आजतक से जुड़े पुष्पेंद्र पांडेय की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2010 में पिंटू और खुशबू की शादी हुई थी. बाद में पिंटू ने पढ़ाई के लिए पत्नी को प्रयागराज भेज दिया. लेकिन हाल में ज्योति मौर्या मामला सामने आने के बाद पिंटू ने पत्नी को वापस बुलाने का फैसला कर लिया. अब उनका कहना है कि उनकी आर्थिक स्थिति पत्नी को पढ़ाने लायक नहीं है.

वीडियो: SDM पत्नी और सफाई कर्मी पति पर लोगों ने ये क्या-क्या लिख दिया?

Advertisement