The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bihar All three MLA of Mukesh ...

बिहार विधानसभा में शून्य हुई VIP, तीनों विधायक बीजेपी में शामिल

बोचहां विधानसभा उपचुनाव और एमएलसी इलेक्शन से पहले मुकेश सहनी को तगड़ा झटका.

Advertisement
Img The Lallantop
विधायकों के बीजेपी में जाने से पार्टी का बिहार विधानसभा में अस्तित्‍व खत्‍म हो गया है. (फोटो- आजतक)
pic
साजिद खान
23 मार्च 2022 (Updated: 23 मार्च 2022, 04:31 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
VIP. 'Very Important Person' वाला VIP नहीं. बिहार की विकासशील इंसान पार्टी वाला VIP. कुल जमा 3 विधायक हैं पार्टी के पास. या यूं कहें कि थे. पार्टी के लिए बुरी ख़बर सामने आई है. उसके तीनों विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दे दिया है. पार्टी के संस्‍थापक और अध्यक्ष मुकेश सहनी नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार में पशुपालन मंत्री हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक VIP के टिकट पर जीते तीनों विधायक राजू सिंह, सुवर्णा सिंह और मिश्री लाल यादव ने पार्टी छोड़कर बीजेपी को समर्थन दे दिया है. उन्होंने अपना समर्थन पत्र बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को सौंप दिया है और तीनों नेता बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इसके साथ ही मुकेश सहनी की पार्टी का बिहार विधानसभा में अस्तित्‍व खत्‍म हो गया है. अब VIP का प्रतिनिधित्‍व केवल बिहार विधान परिषद में ही बचा रह गया है. इससे पहले इन विधायकों ने बोचहां में होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भी बीजेपी को समर्थन देने का फैसला किया था. 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से विकासशील इंसान पार्टी के मुसाफिर पासवान की जीत हुई थी. लेकिन पिछले दिनों उनकी मृत्यु हो गई जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. यहां से बीजेपी ने बेबी कुमारी को उम्मीदवार घोषित किया है. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक VIP प्रमुख मुकेश सहनी इससे नाराज़ हो गए. उन्होंने भी वहां से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. लेकिन चुनाव से पहले उन्हें तगड़ा झटका लगा है. कहा जा रहा है कि सहनी के महागठबंधन में जाने की अटकलों के बीच बीजेपी के इस नए दांव ने बोचहां के सारे चुनावी समीकरण बदल दिए हैं. मुकेश सहनी पिछले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में शामिल हुए थे. एनडीए में उनकी पार्टी के 3 विधायक हैं. लेकिन वे सभी बीजेपी के ही नेता थे जो VIP के सिंबल पर चुनाव लड़े थे. बाद में यूपी चुनाव में मुकेश सहनी ने बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार खड़े कर दिए. आजतक की खबर के मुताबिक इससे बीजेपी नाराज हो गई. एमएलसी चुनाव में कई सीटों पर दावेदारी करने के बावजूद मुकेश सहनी की पार्टी को गठबंधन ने टिकट नहीं दिया था. इसी बात से नाराज होकर सहनी ने विधान परिषद की कई सीटों के साथ मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी उतार दिया. बहरहाल, VIP के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने न्यूज18 से बातचीत में कहा है,
'पार्टी ही सबसे बड़ी होती है. अभी हमारे विधायक चले गए हैं. किनके इशारों पर गए ये बात भी सब को पता है.'
देव ज्योति ने कहा कि उनकी पार्टी निषाद आरक्षण की लड़ाई लड़ रही है. 2020 में पार्टी का गठन ही निषाद समाज की भलाई के लिए किया गया था. VIP प्रवक्ता ने दावा किया कि आज भले पार्टी के तीन विधायक गए हैं,  लेकिन अगले चुनाव में उसके पास 40 विधायक होंगे. कुछ इसी तरह की बात पार्टी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी कही थी. बीजेपी से विवाद के बीच सहनी ने सोमवार 21 मार्च को एक फेसबुक लाइव किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि 15 अप्रैल के बाद वो अलग रणनीति के तहत मैदान में उतरेंगे, लोगों को इकट्ठा करेंगे ताकि 2024 के आम चुनाव में बिना किसी की मदद के 40 सीटों पर चुनाव लड़ें और जीतें.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement