'बिग बॉस' में ऐसा क्या हुआ कि प्रीतिश नंदी ने सलमान को ‘मिसोजिनिस्ट’ कह डाला?
मिसोजिनिस्ट मतलब ऐसा शख्स जो महिलाओं से द्वेष रखता हो.
Advertisement

सलमान पर पहले भी पक्षपात के आरोप लग चुके हैं. फोटो - ट्विटर
बिग बॉस देख रहा हूं. मुझे लगता है कि सलमान खान अक्सर निक्की तंबोली और रुबीना दिलैक के साथ सख्ती से पेश आते हैं, जो कि मेरे फेवरेट कंटेस्टेंट्स हैं. इससे दर्शकों पर भी फ़र्क पड़ता है, जिनमें से काफी सलमान के अंधभक्त भी हैं. कम ऑन सलमान, एक ‘मिसोजिनिस्ट’ मत बनो.
प्रीतिश के ट्वीट को लोगों का भी सपोर्ट मिला. एक यूज़र ने लिखा,Watching @BiggBoss I find @BeingSalmanKhan often very tough on @RubiDilaik and @nikkitamboli my favourite contestants. This influences viewers, many of them Salman’s blind bhakts. C’mon Salman, don’t be a misogynist.
— Pritish Nandy (@PritishNandy) January 30, 2021
सर, आपने जो कहा वो बिल्कुल सही है. बिग बॉस के हर सीज़न में जब भी कोई स्ट्रॉन्ग वुमन आती है, तो उसके अच्छे काम पर बोरिंग का लेबल चिपका दिया जाता है. ये कितना पेट्रीयार्कल है. फिर चाहे वो हिना थी, करिश्मा, डियांड्रा या फिर रश्मि. और अब यही रुबीना और निक्की के साथ हो रहा है.
Sir what you said is so apt! Every BB season whenever a strong woman comes, she is discredited for her good work by being labelled bossy, bitchy or boring! So patriarchal! Be it Hina, Karishma, Diandra or Rashmi, now it's Rubina and Nikki. RUBINA STANDS STRONG — Anuj Kumar (@anoozra97) January 31, 2021दरअसल, एक एपिसोड में राखी सावंत ने अभिनव के शॉर्ट्स का नाड़ा खींच लिया था. जिसपर रुबीना भड़क गई थीं. सलमान ने इसपर रुबीना को ही सुनाया. कहा कि जो राखी ने किया वो गलत नहीं था और राखी की इन हरकतों से सबसे ज़्यादा फ़ायदा अभिनव को ही हुआ है. सलमान की ये बात अभिनव को भी चुभी. कहा कि अगर उन्हें राखी की हरकतों से फ़ायदा हो रहा है, तो उन्हें ये फ़ायदा नहीं चाहिए. और अगर यही मनोरंजन है, तो वो अपने घर जाना चाहते हैं. सलमान ने निक्की को भी खूब सुनाया. आरोप लगाया कि वो घर के सभी कंटेस्टेंट्स के साथ बदतमीज़ी से पेश आ रही थीं. सलमान ने कहा,
देखो, बदतमीज़ी के अलावा हमें यहां पर तो कोई क्वालिटी नज़र आ नहीं रही है.बता दें कि पिछले कुछ दिनों से राखी लगातार अभिनव और रुबीना को परेशान कर रही हैं. कभी अपनी बॉडी पर अभिनव का नाम लिखकर घर में घूमती हैं, तो कभी उनके शॉर्ट्स का नाड़ा खींचती हैं. इन्हीं चीज़ों को लेकर तीनों में टेंशन चल रहा है.