The Lallantop
Advertisement

बेंगलुरु के जाम में ऐसे फंसे लड़का-लड़की कि हो गया प्यार, कर ली शादी

जाम ने बना दी जोड़ी!

Advertisement
bengaluru road traffic
बेंगलुरु में जाम के चलते हो गई शादी!
21 सितंबर 2022 (Updated: 21 सितंबर 2022, 18:37 IST)
Updated: 21 सितंबर 2022 18:37 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बेंगलुरु. कर्नाटक राज्य की राजधानी और देश की स्टार्टअप सिटी. यहां की दो बातें आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती हैं. एक यहां का मौसम और दूसरा जाम. जाम की बात तो ऐसी है कि बंदा दिल्ली से बेंगलुरु (Bengaluru) पहुंचने में उतना टाइम नहीं लेता जितना एयरपोर्ट से घर पहुंचने में ले लेता है. इसी से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रही है. शहर के जाम ने एक कपल को हमेशा के लिए एक कर दिया. कपल ने सड़क के जाम से जान तेरे नाम तक का सफर तय कर लिया.

पूरी स्टोरी एक बंदे ने रेडिट पर शेयर की है. स्टोरी कुछ यूं है कि एक लड़का शहर के जाम में फंस गया, अपनी एक दोस्त के साथ. वो अपनी दोस्त को घर छोड़ने जा रहा था. पर एक फ्लाईओवर के काम की वजह से रास्ता बंद था. ट्रैफिक से परेशान होकर उन लोगों ने रास्ता बदला, भूख लगी थी तो साथ में दोनों ने खाना भी खाया. और यहीं से शुरू हो गई उन दोनों की लव स्टोरी. दोनों ने तीन साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी कर ली. 

यहां तक तो आम खबर है. अब आता है असली मजेदार ट्विस्ट. दोनों की शादी को 2 साल हो चुके हैं लेकिन अभी भी फ्लाइओवर का काम चल ही रहा है. यानी 5 साल में 2.5 किलोमीटर का फ्लाइओवर नहीं बन सका. इतने समय में सरकार बदल जाती है. कंपनी में ग्रैच्युटी पक जाती है लेकिन फ्लाइओवर नहीं बना. ये कहानी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल है. बंदे ने लिखा,

‘मैं अपनी बीवी से सोनी वर्ल्ड सिग्नल के पास मिला था. उस वक्त वो मेरी एक दोस्त की तरह थी और मैं उसे घर छोड़ने जा रहा था. एजीपुरा फ्लाइओवर का काम चल रहा था और हम आसपास फंस गए थे.’

बंदे ने आगे लिखा,

‘इसी जाम के चक्कर में हम फ्रस्ट्रेट हो गए. हमें भूख भी लगी थी तो हमने रूट बदला और पास के रेस्तरां में डिनर करने चले गए. तब से मैंने उसे 3 साल डेट किया. 2 साल मेरी शादी को हो चुके हैं लेकिन वो 2.5 किलोमीटर का फ्लाइओवर आज भी बन रहा है.’

वैसे बेंगलुरु के जाम का तो क्या ही कहें. यूपी का आम, मुंबई का काम और बेंगलुरु का जाम तीनों ही खासे फेमस हैं. ऐसी ही ट्रेंडिंग और वायरल स्टोरीज के लिए आप पढ़ते रहिए द लल्लनटॉप.

देखें वीडियो- करप्शन केस में जज को ट्रांसफर की धमकी!

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement