The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bangladeshi Hindu Man Dies Jumps Into Canal Chased Over Theft Suspicion

बांग्लादेश में एक और हिंदू की मौत, चोरी के शक में भीड़ ने पीछा किया तो बचने के लिए नहर में कूद गया

Bangladesh: चोरी के शक में पीछा कर रही भीड़ से बचने के लिए 25 साल के मिथुन सरकार नहर में कूद गए, जिससे उनकी मौत हो गई.

Advertisement
Bangladeshi Hindu Man Dies
बांग्लादेश पुलिस ने नहर से शव बरामद किया. (फोटो: सोशल मीडिया)
pic
अर्पित कटियार
7 जनवरी 2026 (Published: 07:36 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है. पड़ोसी देश में पिछले 18 दिनों में 6 हिंदुओं की हत्या की जा चुकी है. अब इस लिस्ट में एक नाम और जुड़ गया है. चोरी के शक में पीछा कर रही भीड़ से बचने के लिए 25 साल के मिथुन सरकार नहर में कूद गए, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार, 6 जनवरी को उनका शव बरामद किया.

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, मिथुन सरकार नौगांव जिले के भंडारपुर गांव के रहने वाले थे. धार्मिक अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर की जा रही हिंसा में यह उछाल ऐसे समय में आया है, जब बांग्लादेश आम चुनावों की तैयारी कर रहा है. वोटिंग 12 फरवरी को होगी.

इससे पहले, 5 जनवरी को एक किराना व्यापारी मणि चक्रवर्ती की हत्या कर दी गई थी. मामला नरसिंगदी जिले के चारसिंदूर बाजार का है. स्थानीय लोगों के अनुसार मणि चक्रवर्ती रात अपनी दुकान पर थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर हमला कर दिया. हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई. इसके बाद आस-पास के लोग उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया.

5 जनवरी को ही शाम 5:45 बजे के करीब एक और हिंदू शख्स राणा प्रताप की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बर्फ का कारखाना चलाने वाले राणा प्रताप एक अखबार के संपादक भी थे. घटना जशोर जिले के मनीरामपुर हुई. 45 साल के राणा प्रताप कोपलिया बाजार में बीते दो साल से बर्फ का कारखाना चलाते थे. सोमवार, 5 जनवरी को कुछ लोगों ने उन्हें कारखाने से बाहर बुलाया और गोली मार दी.

ये भी पढ़ें: हिंदू व्यापारी को बीच बाजार मार डाला, बांग्लादेश में 18 दिन के भीतर 6वां मामला

18 दिन में सातवां मामला

3 जनवरी को बांग्लादेश में दो लोगों ने कथित तौर पर एक हिंदू विधवा महिला के साथ गैंगरेप किया था. इल्जाम है कि आरोपी शाहीन और हसन ने पीड़िता को एक पेड़ से बांध दिया, उसे बुरी तरह पीटा और उसके बाल काट दिए. पीड़िता ने कहा कि आरोपियों ने इसका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: हिंदुओं पर हिंसा नहीं हो रही कंट्रोल, पर बांग्लादेश को IPL पर पॉलिटिक्स करनी है

Advertisement

Advertisement

()