बांग्लादेश के MP की 'मौत' के पीछे हनी ट्रैप? पुलिस का दावा - 'पुराने दोस्त ने 5 करोड़ की सुपारी दी थी'
जांच के दौरान जो CCTV फ़ुटेज मिला है, उसमें अनवारुल को एक पुरुष और एक महिला के साथ फ़्लैट के अंदर जाते देखा जा सकता है. फिर कुछ देर में शख़्स फ़्लैट के बाहर आया. अगले दिन फिर फ्लैट में जाते देखा गया. मगर अनवारुल अज़ीम कभी फ़्लैट से बाहर नहीं आए.

बुधवार, 22 मई को ख़बर आई थी कि बांग्लादेश की अवामी लीग पार्टी के सांसद अनवारुल अज़ीम अनार कोलकाता में मृत पाए गए हैं. वे कुछ दिन पहले इलाज के सिलसिले में पश्चिम बंगाल आए थे. भारत और बांग्लादेश, दोनों देशों की पुलिस इस हत्याकांड को सुलझाने में जुटी हुई है. अब इस केस में 'हनी ट्रैप' का एंगल भी आ रहा है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक़, बंगाल पुलिस को संदेह है कि अनवारुल को हनी ट्रैप में फंसाकर कोलकाता बुलाया गया था, जहां उनकी हत्या कर दी गई. जांच में सामने आया है कि इस हत्या में सांसद की एक क़रीबी दोस्त का हाथ है. उन्होंने ही अनवारुल को हनी ट्रैप में फंसाया था.
जांच में शामिल एक वरिष्ठ अफ़सर ने न्यूज़ एजेंसी PTI को बताया कि सांसद अनवारुल अज़ीम हनी ट्रैप में फंस गए.
ऐसा लगता है कि महिला ने अनवारुल को न्यू टाउन के फ्लैट में बुलाया था। हमें संदेह है कि फ्लैट में जाने के तुरंत बाद उनकी हत्या कर दी गई.
पुलिस को जांच के दौरान जो CCTV फ़ुटेज मिला है, उसमें अनवारुल को एक पुरुष और एक महिला के साथ फ़्लैट के अंदर जाते देखा जा सकता है. फिर कुछ देर में जो शख़्स फ़्लैट के अंदर गया था, उसे बाहर आते देखा गया. अगले दिन फिर फ्लैट में जाते देखा गया. मगर अनवारुल अज़ीम कभी फ़्लैट से बाहर नहीं आए. पुलिस जांच के मुताबिक़, दोनों आरोपियों को एक बड़े ट्रॉली सूटकेस के साथ भी फ़्लैट में घुसते देखा गया था.
ये भी पढ़ें - कोलकाता में बांग्लादेशी सांसद की हत्या के पीछे किसका हाथ?
पुलिस के मुताबिक़, ये एक सुनियोजित हत्या है. हनी ट्रैप वाले एंगल के अलावा भी पुलिस इसमें एक अमेरिकी नागरिक की भूमिका की भी जांच कर रही है. दरअसल, कोलकाता के जिस फ़्लैट में कथित हत्या की गई, उस फ्लैट का मालिक फ़िलहाल अमेरिका में है. इस थियरी के हिसाब से सांसद के एक पुराने दोस्त ने उनकी हत्या के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी है.
पुलिस को फ़्लैट के अंदर ख़ून के धब्बे मिले. शरीर के हिस्सों को ठिकाने लगाने के लिए कई प्लास्टिक की थैलियों भी मिलीं.
पुलिस को आशंका है कि पहले उनका गला घोंटा गया, फिर बाद में उनके शरीर को कई टुकड़ों में काटा गया, और हल्दी पाउडर के साथ मिलाकर उसे ग़ायब करने की कोशिश की गई. लाश के टुकड़े करने वाले कसाई को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
जांच से जो भी अपडेट आएंगे, दी लल्लनटॉप आप तक पहुंचाता रहेगा.
वीडियो: दुनियादारी: बांग्लादेश में भारत से रिश्ता तोड़ने की मांग, इस 'इंडिया आउट कैंपेन' के पीछे कौन है?

.webp?width=60)

