The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bangladeshi MP Anwarul Azim has been killed kolkata west bengal police

बांग्लादेशी सांसद इलाज कराने भारत आए थे, लापता हो गए, अब कोलकाता में शव मिला है

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने अजीम की मौत की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने अनवारुल अजीम की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसी के तहत 22 मई को एक फ्लैट में सांसद का शव बरामद हुआ है. बांग्लादेशी गृह मंत्री ने अपने सांसद की हत्या का आरोप लगाया है.

Advertisement
Bangladesh minister claims MP who went missing in Kolkata has been killed
बांग्लादेशी सांसद इलाज के लिए भारत आए थे. (फ़ोटो - इंडिया टुडे)
pic
हरीश
22 मई 2024 (Updated: 22 मई 2024, 05:43 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश की राजनीतिक पार्टी अवामी लीग के लापता सांसद अनवारुल अजीम कोलकाता में मृत पाए गए हैं (Bangladesh MP found dead). वे कुछ दिन पहले अपना इलाज कराने के लिए बांग्लादेश से पश्चिम बंगाल आए थे. लेकिन यहां आने के बाद उनके लापता होने की अफवाहें उड़ने लगीं. अब उनकी मौत की पुष्टि की गई है.

बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने अजीम की मौत की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने अनवारुल अजीम की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया था. इसी के तहत 22 मई को एक फ्लैट में सांसद का शव बरामद हुआ है. बांग्लादेशी गृह मंत्री ने अपने सांसद की हत्या का आरोप लगाया है.

बांग्लादेशी सांसद की कोलकाता में मौत

बीती 12 मई को सत्तारूढ़ अवामी लीग के सांसद अनवारुल इलाज के लिए कोलकाता पहुंचे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक तभी से उनका अपने परिवार से संपर्क नहीं हो पा रहा था. 14 मई को उनका फ़ोन स्विच ऑफ़ हो गया था. इसके बाद उन्हें लापता घोषित कर दिया गया था.

कोलकाता पुलिस ने 18 मई को एक जनरल डायरी में सांसद के लापता होने की ख़बर दर्ज की थी. इंडिया टुडे से जुड़े सूर्याग्नि रॉय की ख़बर के मुताबिक़, पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोलकाता के बारानगर पुलिस स्टेशन में प्रारंभिक शिकायत दर्ज की गई थी. बांग्लादेशी सांसद को आख़िरी बार जहां ट्रैप किया गया, वो शहर का न्यूटाउन इलाक़ा था. पुलिस को इसी इलाक़े के एक फ़्लैट में उनका शव मिला है. बताया गया कि अजीम यहां किसी से मिलने गए थे.

पुलिस सूत्रों ने इंडिया टुडे को आगे बताया कि अनवारुल 12 मई की शाम लगभग 7 बजे के क़रीब अपने एक फ़ैमिली फ़्रेंड गोपाल बिस्वास से मिलने कोलकाता में उनके घर गए थे. डॉक्टर से मिलकर शाम को आने की बात कहकर वो रवाना हुए. इसके बाद शाम में उन्होंने गोपाल को वॉट्सऐप मैसेज किया और बताया कि वो दिल्ली जा रहे हैं. 14 मई को उन्होंने बिस्वास को एक और मैसेज करके दिल्ली पहुंचने की बात कही. साथ ही कहा कि वो कुछ VIP लोगों के साथ हैं, इस वजह से उन्हें कॉल करने की ज़रूरत नहीं है. यही मैसेज उन्होंने अपने PA राउफ़ को भी भेजा.

ये भी पढ़ें- हेलिकॉप्टर क्रैश में ईरानी राष्ट्रपति के मौत की पुष्टि!

लेकिन 17 मई को बिस्वास को पता चला कि अनवारुल लापता हो गए हैं. अनवारुल की बेटी ने गोपाल बिस्वास को फ़ोन कर बताया कि वो अपने पिता से किसी तरह से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं. इसके बाद से ही उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा था.

वीडियो: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत, असली वजह क्या?

Advertisement

Advertisement

()