बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों पर हमला, कुछ जगहों पर बचाने के लिए आगे आए मुस्लिम
Bangladesh में तख्तापलट के बाद से हालात नाजुक है. बीते 24 घंटों में कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. अनियंत्रित भीड़ ने कई हिंदुओं के घर, दुकानों और मंदिरों को निशाना बनाया है.
.webp?width=210)
बांग्लादेश में हिंसा और अराजकता जारी है. हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) इस्तीफा देकर देश से भागीं. उनके जाने से पहले भी हिंसा हो रही थी और जाने के बाद भी. मुल्क (Bangladesh) में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ गए हैं. स्थानीय रपटों में छप रहा है कि कई हिंदू परिवारों और मंदिरों (Hindu Temples) को निशाना बनाया जा रहा है. रविवार, 4 अगस्त के दिन रंगपुर के हिंदू पार्षद हरधन रॉय की भीड़ ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी. कई मंदिरों को भी आग के हवाले कर दिया गया है.
बांग्लादेश डेली स्टार की एक खबर के मुताबिक, अनियंत्रित भीड़ ने हिंदू परिवारों को कई जगहों को अपना निशाना बनाया. देश के 27 जिलों से हिंदू परिवार हिंसा की जद में आ गए. उनके घरों, दुकानों, फैक्ट्रियों पर हमला किया गया. बीते 24 घंटों में बांग्लादेश से कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं.
इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र पर हमलाकम्युनिटी लीडर काजोल देबनाथ ने PTI से बातचीत में बताया कि देश की राजधानी अनियंत्रित भीड़ के हत्थे है. इस भीड़ ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित इंदिरा गांधी कल्चर सेंटर पर हमला कर दिया है. इस सेंटर को आधिकारिक रुप से 2010 में शुरू किया गया था. भारत और बांग्लादेश की साझा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए. यहां योग, कथक और मणिपुरी नृत्य सिखाया जाता था. सेंटर में एक लाइब्रेरी भी थी, जहां भारतीय कला, राजनीति और अर्थशास्त्र पर 21 हजार से ज्यादा किताबें थीं. कथित तौर पर भीड़ ने सब कुछ बर्बाद कर दिया.
ये भी पढ़ें - राजस्थान के एकडेमिक कैलेंडर में वैलेंटाइन डे का 'कायापलट' हो गया
भीड़ यहां नहीं रुकी. ढाका ट्रिब्यून न्यूजपेपर के मुताबिक, भीड़ ने बांग्लादेश भवन तक को आग के हवाले कर दिया. इसे ‘बंग बंधु मेमोरियल म्यूजियम’ के नाम से भी जाना जाता था.
इस्कॉन मंदिर भी निशाने परइंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, बांग्लादेश के मेहरपुर के इस्कॉन मंदिर पर हमला किया गया है. आग लगा दी गई. यहां भगवान जगन्नाथ, बलदेव और सुभद्रा देवी की मूर्तियां भी थीं. मंदिर के प्रवक्ता युधिष्ठिर गोविंद दास ने हमले की पुष्टि की है.
इस आगजनी पर बांग्लादेश के चटगांव में इस्कॉन पुंडरीक धाम के अध्यक्ष चिन्मय कृष्णन दास ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने हमलों पर चिंता जताई. मीडिया को बताया कि चटगांव में जो तीन मंदिर और हैं, वो भी खतरे में है. वो कुछ हिंदुओं और कुछ मुसलमानों की मदद से मंदिर की रक्षा कर रहे हैं.
इसी तरह की एक और घटना का वीडियो सामने आया, जहां बांग्लादेश के मुस्लिम मौलवी कुमिला के हिंदू मंदिर की रक्षा करते दिख रहे हैं.
वीडियो: Salman Khan की Hum Aapke Hain Koun थिएटर्स में लगी और सिनेमाघर में एक साल की सारी टिकटें बिक गईं

.webp?width=60)

