The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bangladesh another hindu men attacked set on fire injured critical condition

बांग्लादेश मेें एक और हिंदू शख्स पर हमला, जिंदा जलाने की कोशिश की

Bangladesh में पिछले दो हफ्तों में हिंदुओं पर हुआ ये चौथा हमला है. तीन अन्य नाम दीपू चंद्र दास, अमृत मोंडल और बजेंद्र बिश्वास हैं. इन तीनों की मौत हो चुकी है.

Advertisement
Bangladesh hindu men attack minority security
ये वारदात बांग्लादेश के शरियतपुर जिले में हुई. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
1 जनवरी 2026 (Published: 07:04 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बांग्लादेश (Bangladesh Hindu Attack) में एक और हिंदू शख्स से बर्बरता का मामला सामने आया है. शरियतपुर जिले में 31 दिसंबर को 40 साल के खोकोन दास पर भीड़ ने हमला कर दिया. हमला तब हुआ, जब वो अपने घर लौट रहे थे. पहले उनके ऊपर धारदार हथियारों से हमला किया गया, बेरहमी से पीटा गया, और फिर आग के हवाले कर दिया गया.

इंडिया टुडे से जुड़े आशुतोष मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, खोकोन दास की एक फॉर्मेसी की दुकान है. कियूरभंगा बाजार इलाके में. नए साल की पूर्व संध्या पर खोकोन अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे. रात करीब 9 बजे जब वो तिलाई इलाके में पहुंचे, तब उनके ऊपर हमला हो गया.

रिपोर्ट बताती है खोकोन ने एक तालाब में कूदकर अपनी जान अपनी जान बचाई. जिसके बाद उन्हें शरियतपुर सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टर्स का कहना है कि उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.

खोकोन दास पर हुए हमले के बाद जांच एजेंसियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि, अब तक हमले का मकसद और हमलावरों की पहचान कन्फर्म नहीं हुई है. बांग्लादेश में ये पिछले दो हफ्तों में हिंदुओं पर हुआ चौथा हमला है. तीन अन्य नाम दीपू चंद्र दास, अमृत मोंडल और बजेंद्र बिश्वास हैं. इन तीनों की मौत हो चुकी है.

भारत ने उठाया था सवाल?

भारत ने 26 दिसंबर को बांग्लादेश में हिंदुओं समेत दूसरे अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा पर चिंता जाहिर की थी. भारतीय विदेश मंत्रालय  ने बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा हालात पर चिंता जताते हुए अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान स्वतंत्र मीडिया सूत्रों का हवाला देते हुए कहा था कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के कार्यकाल में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हत्या, आगजनी और जमीन हड़पने जैसी 2900 घटनाएं सामने आई हैं. इन घटनाओं को महज मीडिया रिपोर्ट या राजनीतिक हिंसा बताकर खारिज नहीं किया जा सकता. रणधीर जायसवाल ने आगे बताया कि भारत बांग्लादेश में हाल के घटनाक्रम से अवगत है और उन पर बारीकी से नजर रख रहा है.

वीडियो: बांग्लादेश में एक और हिंदू की हत्या, ड्यूटी पर साथी ने मारी गोली

Advertisement

Advertisement

()