The Lallantop
Advertisement

इंडिया से बातचीत में बांग्लादेश ने कहा - "हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है, अब कम घुसपैठ हो रही है"

ढाका में गुरुवार, 21 जुलाई को भारत के सीमा सुरक्षा बल (BSF) और बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BGB) के बीच महानिदेशक स्तर की बातचीत हुई

Advertisement
bangladesh-india-border
BSF-BGB के बीच महानिदेशक स्तर की बातचीत हुई (सांकेतिक फोटो- आजतक)
22 जुलाई 2022 (Updated: 22 जुलाई 2022, 13:49 IST)
Updated: 22 जुलाई 2022 13:49 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ये बात कई बार होती है कि हर साल बांग्लादेश (Bangladesh) से कई लोग अवैध तरीके से भारत में आकर बस जाते हैं. अवैध इमिग्रेशन (Illegal Immigration) की ये समस्या भारत में एक राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है. अब मामले पर बांग्लादेश सीमा बल के प्रमुख ने कहा है कि उनके देश की अर्थव्यवस्था लगातार बेहतर हो रही है और वहां के नागरिकों को जीविका कमाने के लिए भारत जाने की कोई जरूरत नहीं है. इसके साथ उन्होंने भारत से ये सुनिश्चित करने के लिए भी कहा कि सीमा पर बांग्लादेशी नागरिकों को कोई नुकसान न पहुंचे और भारत से बांग्लादेश में हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी को कंट्रोल किया जाए.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, ढाका में गुरुवार, 21 जुलाई को भारत के सीमा सुरक्षा बल (BSF) और बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (BGB) के बीच तीन दिन की महानिदेशक स्तर की बातचीत हुई. इस दौरान इन तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल को डायरेक्टर जनरल पंकज सिंह ने लीड किया और बीजीबी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मेजर जनरल शकील अहमद ने किया.

BSF के सूत्रों से पता चला कि चर्चा के दौरान पकंज सिंह ने अवैध इमिग्रेशन, मानव तस्करी और बांग्लादेशी नागरिकों द्वारा कई सीमा उल्लंघन जैसे मुद्दों पर चिंता व्यक्त की. उन्होंने बताया-

BSF ने अवैध इमिग्रेशन से निपटने के लिए हाल ही में 15 मानव तस्करी रोधी यूनिट्स स्थापित की हैं.

इसके जवाब में शकील अहमद ने कहा-

बांग्लादेश की इकोनॉमी और आर्थिक विकास बेहतर हो रहे हैं. ऐसे में भारत में अवैध प्रवास काफी कम हो चुका है. 

उन्होंने BSF द्वारा बांग्लादेशी नागरिकों की बढ़ती गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त की और सीमा पर बांग्लादेशी नागरिकों की हत्याओं को रोकने के लिए कहा. इसके जवाब में BSF के डीजी ने अहमद से कहा-

भारत राष्ट्रीयता के आधार पर अपराधियों के बीच भेदभाव नहीं करता है.

BSF ने बातचीत को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि 52वें महानिदेशक स्तर की बातचीत में सीमा पार हो रहे अपराधों पर रोक लगाने और सीमा पर शांति सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी उपाय करने पर ध्यान केंद्रित किया गया है. दोनों पक्ष सभी सीमा मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

देखें वीडियो- बांग्लादेश में बिंदी पर विवाद, मसला संसद तक पहुंचा

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement