The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • bangkok sinkhole viral video Moving vehicles fall into deep pits

देखते ही देखते 'पाताल' में समा गई सड़क, 50 मीटर गहरे गड्ढे ने पूरा फुटपाथ निगल लिया

सोशल मीडिया पर Viral Video में देखा जा सकता है कि जैसे ही सड़क पर गड्ढा होना शुरू होता है, वैसे ही कारें पीछे की ओर हटने लगती है. बताया जा रहा है कि यह हादसा पास में ही बन रहे अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन की वजह से हुआ.

Advertisement
bangkok sinkhole viral video
इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. (फोटो: X)
pic
अर्पित कटियार
24 सितंबर 2025 (Published: 07:05 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक (Bangkok) में एक अस्पताल के सामने करीब 50 मीटर गहरा गड्ढा हो गया, जिसके अंदर सड़क पर चलती कारें और बिजली के खंबे समा गए. यह हादसा पास में ही बन रहे अंडरग्राउंड रेलवे स्टेशन की वजह से हुआ. इस घटना के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना बुधवार, 24 सितंबर की सुबह की है. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि राजधानी बैंकाक में सैमसेन रोड पर स्थित वजीरा अस्पताल के पास करीब 50 मीटर गहरा सिंकहोल खुल गया. इसकी वजह से सड़कों को बंद कर दिया गया. इलाके की पाइपलाइन टूट गई और पानी की तेज धार बहने लगी, जबकि बिजली के तारों के गिरने से खतरनाक चिंगारियां निकलने लगीं.

सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियोज में देखा जा सकता है कि जैसे ही सड़क पर गड्ढा होना शुरू होता है, वैसे ही कारें पीछे की ओर हटने लगती हैं. क्योंकि गड्ढे ने फुटपाथ को निगलना शुरू कर दिया, जिससे जमीन के नीचे एक गहरी खाई बन गई.

ये भी पढ़ें: सड़क के गड्ढे में गिरा शख्स का स्कूटर, पीछे से आ रहा टैंकर कुचल कर निकल गया, मौत हो गई

मरीजों को किया गया रेस्क्यू

अस्पताल के सामने सड़क पर लगभग 30X30 मीटर चौड़ा और 50 मीटर गहरा गड्ढा हो गया, जिसके बाद आसपास के फ्लैट्स में रहने वाले मरीजों और निवासियों को बाहर निकाला गया. हालात का जायजा लेने पहुंचे बैंकॉक के गवर्नर ने बताया कि सड़क धंसने की घटना दोहरी रेल लाइन के लिए बनी सुरंग के ऊपर हुई. उन्होंने कहा,

हम इस समय नुकसान का आकलन कर रहे हैं. हमें लगता है कि अस्पताल को बचा लिया जाना चाहिए लेकिन हमें उस छेद को तुरंत बंद करना होगा. इससे पहले कि बाकी सब कुछ भी ढह जाए.

थाईलैंड के सरकारी समाचार ब्यूरो (NBT) ने एक बयान में बताया कि सिंकहोल फैल रहा है, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है. यह सिंकहोल ऐसे समय में बना है, जब बैंकॉक में भारी बारिश की आशंका है, क्योंकि आने वाले दिनों में सुपर टाइफून देश में दस्तक देगा.

वीडियो: क्यों हुआ Delhi-Mumbai Expressway पर गड्ढा?

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()