The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bajrang Punia receives death threat message, asked to quit Congress

बजरंग पूनिया को विदेशी नंबर से धमकी भरा मैसेज- 'कांग्रेस छोड़ दो वर्ना अच्छा नहीं होगा...'

Haryana Assembly Election से पहले कांग्रेस में शामिल होने वाले पहलवान Bajrang Punia को धमकी मिली है. बजरंग को विदेशी नंबर से वॉट्सऐप पर मैसेज आया.

Advertisement
Bajrang Punia gets death threat (PTI)
पहलवान बजरंग पूनिया को मिली धमकी (PTI)
pic
निहारिका यादव
8 सितंबर 2024 (Updated: 8 सितंबर 2024, 08:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी मिली है. उन्हें एक विदेशी नंबर से धमकी भरा मैसेज आया. मैसेज में उन्हें कांग्रेस पार्टी छोड़ देने की हिदायत दी गई है. इस मैसेज के बारे में बजरंग पूनिया ने हरियाणा के सोनीपत में पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हाल ही में किसान कांग्रेस के वर्किंग चेयरमैन बने बजरंग पूनिया के मुताबिक उन्हें रविवार 8 सितंबर को वॉट्सएप पर एक धमकी भरा मैसेज मिला. ये मैसेज एक अनजान विदेशी नंबर से आया था. जिसमें लिखा है, 

"बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए ये अच्छा नही होगा. ये हमारा आखिरी संदेश है. चुनाव से पहले हम दिखा देंगे हम क्या चीज हैं. जहां शिकायत करनी है कर लो, ये हमारी पहली और आखिरी चेतावनी है."

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, धमकी मिलने के बाद बजरंग ने सोनीपत बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करवाई है. थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और धमकी देने वाले शख्स की पहचान करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. बजरंग और उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. इस धमकी के बाद बजरंग की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है.

बता दें, हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले शुक्रवार 6 सितंबर को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल हो गए. दोनों ने पहले कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. इसके बाद दोनों ने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की. आने वाले हरियाणा चुनाव में कांग्रेस ने विनेश ने जुलाना विधानसभा सीट से टिकट दिया है. बजरंग चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. जबकि बजरंग पुनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है.

वीडियो: TMC के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने इस्तीफा देते हुए ममता को क्या सुना दिया?

Advertisement