The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Bahraich wolf attacks 7 year old boy and 55 year old man targets neck

बहराइच में भेड़िये ने मचाया आतंक, दो लोगों पर हमला किया, 7 साल के बच्चे गला पकड़ लिया

UP का Bahraich ज़िला बीते कई हफ़्तों से भेडि़यों के हमले से परेशान है. भेड़िये अब तक 9 लोगों को मौत के घाट उतार चुके हैं जिनमें 8 बच्चे हैं.

Advertisement
wolf attacks 7 year old boy
बहराइच ज़िले के कम से कम 35 गांव भेड़ियों के आतंक से परेशान है. (फ़ोटो - आजतक)
pic
हरीश
1 सितंबर 2024 (Updated: 1 सितंबर 2024, 03:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच में भेड़ियों का आतंक फिर सामने आया है. हरदी थाना में भेड़िये ने एक बच्चे और एक बुज़ुर्ग को निशाना बनाया है. वन विभाग की घेराबंदी से बचते हुए भेड़िए ने ये हमला किया. गुड़िया नाम की महिला बहराइच में अपने मायके आई थी. उसके 7 साल के बच्चे पर भेड़िये ने 31 अगस्त की देर रात 1.30 बजे हमला कर दिया. लेकिन जब उन्होंने शोरा मचाया, तो भेड़िया भाग गया. बच्चे की मां ने भी आजतक से बात की. उन्होंने बताया कि 

रात क़रीब एक बजे भेड़िया पहुंचा और बच्चे का गला पकड़ लिया. ऐसे में बच्चा चिल्लाया. मैं उसके पास भागी. मैंने भी शोर डर के मारे शोर मचाया. हम सभी आसपास ही थे, ऐसे में बाक़ी लोगों ने भी तुरंत पहुंचकर जैसे-तैसे बच्चे को बचाया. अगर बच्चे के साथ हम ना होते, तो वो उसे ले जाता.

इसके बाद भेड़िये ने सुबह चार बजे के क़रीब मैकुपुरवा में घर में सो रहे 55 साल के कुन्नु लाल पर हमला कर दिया. मामले में महासीह के CHC सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर आशीष वर्मा ने बताया कि अभी दोनों का स्वास्थ्य ठीक है.

आजतक से बात करते हुए कुन्नू लाल ने बताया कि सुबह लगभग 4 बजे थे, जब भेड़िए ने हमला किया. उन्होंने कहा,

मैं चारपाई पर बैठा हुआ था, तभी वो भी आकर चारपाई पर चढ़ गया. मैंने जब चिल्लाना शुरू किया, तो सब लोग पहुंचे. इतने में भेड़िया भी भाग गया. वो काफ़ी चुस्त और हेल्दी था. अगर मेरी जगह कोई बच्चा होता, तो वो उसे उठा ले जाता.

ये भी पढ़ें - यूपी में भेड़ियों का आतंक, 35 दिनों में 7 बच्चों की ली जान, झुंड का खेत में भागते वीडियो वायरल

बताते चलें, बहराइच ज़िले के कम से कम 35 गांव भेड़ियों के आतंक से परेशान है. मार्च से अब तक भेड़ियों का झुंड 8 बच्चों सहित 9 लोगों को अपना शिकार बना चुका है. वहीं, 38 लोगों को ये भेड़िये घायल कर चुके हैं. वन विभाग की टीम इन्हें पकड़ने के लिए अलग-अलग तरीक़े अपना रही है. इससे पहले, चार भेड़ियों को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया था. वहीं, दो भेड़ियों को पकड़ा जाना अभी भी बाक़ी है.

वीडियो: बहराइच में भेड़ियों का आतंक, ड्रोन कैमरे में कैद हुई तस्वीरें

Advertisement