The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Ayatollah Ali Khamenei Warns D...

'अमेरिका का ऐसा नुकसान करेंगे कि भरपाई नहीं होगी', खामेनेई की ट्रंप को खुली चेतावनी

अयातुल्ला अली खामनेई ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि अगर वह इजरायल और ईरान के बीच जंग में कूदा तो ऐसा नुकसान झेलना पड़ेगा जिसकी भरपाई नहीं हो पाएगी.

Advertisement
Khamenei warns america donald trump
खामेनेई ने ट्रंप को इजरायल जंग से दूर रहने की धमकी दी है (फोटोः India Today)
pic
राघवेंद्र शुक्ला
18 जून 2025 (Published: 12:17 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इजरायल और अमेरिका की धमकियों के बीच ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने एलान किया है कि ‘वह कभी सरेंडर नहीं करेंगे'. उन्होंने डॉनल्ड ट्रंप को चेतावनी भी दी कि अगर अमेरिका इस जंग में कूदा तो उसे ऐसा नुकसान उठाना पड़ेगा, जिसकी भरपाई नहीं हो पाएगी और यह नुकसान ईरान को हुए नुकसान से ज्यादा बड़ा होगा.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार 18 जून को खामेनेई ने अपने गुप्त ठिकाने से अमेरिका को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि ट्रंप उन्हें धमकियां दें, जो इससे डरते हैं. ईरान ऐसी धमकियों से नहीं डरता है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि 'ईरान कभी आत्मसमर्पण (Surrender) नहीं करेगा.' 

ट्रंप ने दी थी धमकी

मंगलवार, 17 जून को अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने खामेनेई को बिना शर्त आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी थी और कहा था कि अमेरिका और इजरायल दोनों को पता है कि ‘तथाकथित सुप्रीम लीडर’ कहां छिपा है. ट्रंप ने कहा कि खामेनेई बहुत आसान टारगेट हैं लेकिन वह उन्हें मारने नहीं जा रहे हैं. कम से कम अभी तो नहीं. उन्होंने कहा कि वाशिंगटन का धैर्य अब खत्म हो रहा है और अगर संघर्ष बढ़ता है तो अमेरिका अयातुल्ला को मारने पर भी विचार कर सकता है.

ट्रंप से पूछा गया कि क्या इजरायल और ईरान के बीच जंग में अमेरिका भी शामिल होगा? इस पर उन्होंने कहा कि वह ऐसा कर सकते हैं और नहीं भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 

कोई नहीं जानता कि मैं क्या करने जा रहा हूं.

इसके जवाब में खामेनेई ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अगर अमेरिका इस संघर्ष में सैन्य रूप से उतरता है तो उसे जो नुकसान होगा, उसकी भरपाई नहीं की जा सकेगी. ट्रंप की धमककियों पर खामेनेई ने लिखा, 

अमेरिकी राष्ट्रपति हमें धमका रहे हैं. अपनी बेतुकी बयानबाजी से वो मांग कर रहे हैं कि ईरानी लोग उनके सामने आत्मसमर्पण कर दें. उन्हें उन लोगों को धमकियां देनी चाहिए जो इससे डरते हैं. ईरानी ऐसी धमकियों से डरता नहीं है. 

खामेनेई ने कहा,

ईरान को आत्मसमर्पण करने के लिए कहना बुद्धिमानी नहीं है. ईरानी राष्ट्र को किसके सामने आत्मसमर्पण करना चाहिए? हम किसी के भी हमले के जवाब में कभी भी आत्मसमर्पण नहीं करेंगे. यह ईरानी राष्ट्र का तर्क है. यह ईरानी राष्ट्र की भावना है.

खामेनेई ने कहा कि ईरान हमेशा की तरह किसी भी थोपे गए युद्ध के खिलाफ दृढ़ता से खड़ा रहेगा. वह किसी के भी दबाव के सामने नहीं झुकेगा. 

बता दें कि ईरान और इजरायल के बीच सैन्य संघर्ष लगातार छठे दिन भी जारी रहा. ‘द हिंदू’ की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली लड़ाकू विमानों ने ईरान की राजधानी तेहरान पर रात भर बमबारी की. बुधवार, 18 जून को भी इजरायली मिसाइलें तेहरान पर गिरती रहीं. वहीं, बुधवार को ईरान ने भी इजरायल पर मिसाइलों की बौछार कर दी. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

वीडियो: डॉनल्ड ट्रंप की धमकी पर अयातुल्लाह का जवाब, नहीं रूकेंगे इजरायल पर हमले

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement