The Lallantop
Advertisement

'मुझे भैया मत बुलाना', परेशान ऑटो वाले ने बचने को बढ़िया जुगाड़ किया, ये भी लिखा क्या बुलाया करो

सोशल मीडिया यूजर्स ने ऑटो वाले को फुल सपोर्ट किया और मैसेज लिखने के लिए उसकी तारीफ भी की. एक यूजर ने कमेंट में लिखा- 'वो लड़कियों से भाया... सुनकर परेशान हो चुका था. '

Advertisement
auto driver seat photo viral appeal dont call me bhaiyya social media users react
यूजर्स ने पोस्ट पर किए मजेदार कमेंट्स (फोटो- X)
8 अप्रैल 2024 (Updated: 9 अप्रैल 2024, 10:55 IST)
Updated: 9 अप्रैल 2024 10:55 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सोबो यानी साउथ बॉम्बे एक्सेंट को लेकर सोशल मीडिया पर आए दिन मजेदार मीम्स और वीडियो शेयर किए जाते हैं. वहीं एक्सेंट जिसमें अंग्रेजी स्टाइल में हिंदी बोली जाती है. जिसमें भैय्या को ‘भाया’ कहा जाता है. अब इंटरनेट पर एक ऑटो रिक्शा का फोटो वायरल हो रहा है (Auto Rikshaw Photo Viral). ऑटो ड्राइवर ने अपनी सीट के पीछे कस्टमर्स के लिए एक मैसेज लिखा है. कहा गया है- कोई मुझे भैय्या कहकर ना बुलाए. भैय्या की जगह क्या कहकर बुलाना है वो भी लिखा है. ऑप्शंस हैं- भाई, दादा, बॉस, ब्रो.

नाया नाम की यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘आज मैंने ऑटो में ये देखा.’

फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘भैया के कुछ स्टैंडर्ड हैं.’

एक ने कमेंट किया- ‘ऑटो वाले से सीख रही हूं कि बाउंड्री कैसे सेट की जाती है.’

एक यूजर ने लिखा- ‘लगता है ब्रो सोबो एक्सेंट सुनकर थक चुका था.’

अन्य यूजर ने कमेंट में लिखा- ‘वो लड़कियों से भाया सुनकर परेशान हो चुका था.’ 

अपने क्रिएटिव आइडिया को लेकर ऑटो ड्राइवर पहले भी कई बार वायरल हो चुके हैं. एक ऑटो वाले ने अपने ऑटो में इस तरह से पौधे लगाए कि लोग उनके रिक्शा को 'मिनी गार्डन' या ‘ट्रैवलिंग पार्क’ जैसे नाम देने लगे. उसने अपने पूरे ऑटो को पौधे लगाकर सजा दिया. ऑटो का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया.

ये भी पढ़ें- चलते ऑटो में महिला टीचर से पर्स छीन रहे थे बाइकर्स, गिरकर मौत हो गई 

कुछ दिन पहले ऑटो पर लिखा एक और मैसेज खूब वायरल हुआ था. उस पर जमकर हंगामा भी हुआ. कर्नाटक के ऑटो पर ये मैसेज बाहर से नौकरी या रोजगार के लिए आने वाले व्यक्तियों के लिए लिखा गया था. लिखा था- ‘आप कर्नाटक में हो, कन्नड़ सीखो. एटीट्यूड मत दिखाओ.' मैसेज के साथ गाली देते हुए लिखा था- ’तुम यहां भीख मांगने आते हो.' 

karnataka auto driver message

कुछ यूजर्स ने भाषा को लेकर सख्त तरीका अपनाने पर मैसेज की जमकर तारीफ की. वहीं, कुछ लोगों ने मैसेज पर गुस्सा और नाराजगी जाहिर की. मैसेज लिखने वाले को ट्रोल किया गया. 

thumbnail

Advertisement

Advertisement