The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Australia Supports India Amid Donald Trump 50 Percent Tariff minister Don Farrell

ट्रंप के टैरिफ वॉर में भारत को ऑस्ट्रेलिया का खुला समर्थन, फ्री ट्रेड की वकालत

Australia के मंत्री का कहना है कि वो उनका देश फ्री और फेयर ट्रेड की वकालत करता है. उन्होंने कहा कि वो किसी भी देश पर टैरिफ लगाने के पक्ष में नहीं हैं.

Advertisement
Australia Supports India
ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग और वहां के व्यापार मंत्री डॉन फैरेल. (फाइल फोटो: ऑस्ट्रेलियाई सरकार)
pic
रवि सुमन
29 अगस्त 2025 (Published: 11:25 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत-अमेरिका टैरिफ तनाव (India US Tariff) में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने खुलकर भारत का समर्थन किया है. ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग के बाद, अब वहां के व्यापार मंत्री डॉन फैरेल ने भी कहा है कि उनका देश टैरिफ लगाने का समर्थन नहीं करता है, चाहे वो ऑस्ट्रेलिया पर लगा हो या भारत पर.

कुछ समय पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भारत को ‘मृत अर्थव्यवस्था’ कह दिया था. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, डॉन फैरेल ने इस पर कहा कि भारत शानदार अवसरों वाला देश है. उन्होंने भारत के साथ एक मजबूत व्यापार समझौते की वकालत की. ऑस्ट्रेलियाई मंत्री ने क्वींसलैंड में खनन के लिए अडानी समूह के निवेश का समर्थन किया. साथ ही उन्होंने भारत को यूरेनियम निर्यात करने का भी समर्थन किया. भारतीय पत्रकारों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा,

ऑस्ट्रेलिया, भारत में निवेश बढ़ाने का इच्छुक है. ऑस्ट्रेलिया की तरह, भारत भी एक समृद्ध लोकतंत्र है, और हम अपने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए भारत जैसे देशों के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं... हमें भारत में अपार अवसर दिखाई देते हैं.

जीवन स्तर में बहुत तेजी से सुधार हो रहा है, और 2030 तक आपके पास मध्यम वर्ग के लगभग 900 मिलियन (90 करोड़) लोग होंगे... जैसे-जैसे लोगों का जीवन स्तर बढ़ता है, तो उच्च गुणवत्ता वाले भोजन और शराब की उनकी मांग भी बढ़ती है, और हम इसको ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार अवसर मानते हैं.

ये भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ वॉर से मिलकर निपटेंगे मोदी-पुतिन और जिनपिंग? SCO में होगी तीनों नेताओं की मुलाकात

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच ट्रेड डील की संभावना

डॉन फैरेल ने बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत चल रही है. उन्होंने जानकारी दी कि जूम कॉल पर भारतीय उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से उनकी बात हुई है. उन्होंने कहा कि वो समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए भारत आने, या मंत्री पीयूष गोयल को ऐसा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया बुलाने के लिए उत्सुक हैं. डॉनल्ड ट्रंप प्रशासन की ओर से लगाए गए टैरिफ पर उन्होंने कहा,

हमारा देश मुक्त और निष्पक्ष व्यापार में विश्वास रखता है. हमारा मानना ​​है कि हमारे श्रमिकों और हमारे देश की समृद्धि सुनिश्चित करने का सबसे अच्छा तरीका है- मुक्त, निष्पक्ष और खुला व्यापार जारी रखना. इसलिए हम टैरिफ लगाने का समर्थन नहीं करते, चाहे वो ऑस्ट्रेलिया पर हो या भारत पर.

अमेरिका के साथ आपके रिश्ते ऐसे हैं जिन पर आपको काम करना होगा. लेकिन इसी हफ्ते, मैंने अमेरिकी सरकार के अधिकारियों से मिलकर ये स्पष्ट किया है कि ऑस्ट्रेलिया पर लगाया गया 10 प्रतिशत टैरिफ सही कदम नहीं है.

बता दें कि 27 अगस्त से भारत पर ट्रंप का लगाया 50 प्रतिशत टैरिफ लागू है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: ट्रंप के टैरिफ के लिए कितनी तैयार है मोदी सरकार? इंडियन इकॉनमी पर क्या असर पड़ेगा?

Advertisement