सिडनी गोलीकांड के आरोपियों की पहचान पर संशय बरकरार, नेतन्याहू भड़के, बोले- 'यहूदी विरोधी सोच खतरनाक संकेत'
Sydney के Bondi Beach पर हुई गोलीबारी में 15 लोगों की मौत और 40 घायल हैं. हमलावर पिता-पुत्र बताए गए हैं. इस घटना पर इजरायली पीएम Benjamin Netanyahu ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार पर यहूदी विरोधी भावना को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह एक कैंसर है, जो नेताओं की चुप्पी से फैलता है.
.webp?width=210)
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के बोंडी बीच पर गोलीबारी की घटना में अब तक 15 लोग मारे जा चुके हैं और करीब 40 घायल हैं, जो अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं. इस गोलीबारी (Australia Sydney Bondi Beach shooting) में शामिल हमलावरों की पहचान पिता-पुत्र के रूप में सामने आई है.
CBS न्यूज ने जांच से जुड़े अमेरिकी खुफिया अधिकारियों के हवाले से लिखा कि 24 साल के कथित हमलावर की पहचान पाकिस्तानी नागरिक नावेद अकरम के रूप में हुई है. जबकि गोलीबारी के दौरान नावेद के पिता साजिद अकरम (50) की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि नावेद गंभीर हालत में अस्पताल में है.
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई अखबार SBS न्यूज ने लिखा कि पाकिस्तान से आए दूसरे नावेद अकरम ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि हमले की खबरों से उनका नाम और तस्वीरें न जोड़ें. उन्होंने X पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उर्दू में कहा,
हमलावरों में से एक का नाम नावेद अकरम है. मेरा नाम भी नवीद अकरम है, दुर्भाग्य से हमारे नाम एक जैसे हैं. मैं बस आपको यह बताना चाहता हूं कि वह व्यक्ति एक अलग व्यक्ति है. वह मैं नहीं हूं, और उस घटना या उस व्यक्ति से मेरा कोई लेना-देना नहीं है.
हालांकि, आरोपियों की नागरिकता और पहचान पर संशय बरकरार है. अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं.
अब इस पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का भी बयान सामने आया है और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरकार पर यहूदी-विरोधी भावना को भड़काने का आरोप लगाया है. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ इजराइल में एक कार्यक्रम के दौरान नेतन्याहू ने कहा कि ‘यहूदी-विरोधी भावना एक कैंसर है’ जो तब फैलता है जब नेता चुप रहते हैं और कार्रवाई नहीं करते हैं. नेतन्याहू ने कहा,
तीन महीने पहले मैंने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को लिखा था कि आपकी नीति यहूदी-विरोधी भावना की आग में घी डाल रही है.
उन्होंने अगस्त में एंथनी अल्बनीज को भेजे गए उस पत्र का जिक्र करते हुए यह बात कही. जो उन्होंने तब भेजा था, जब ऑस्ट्रेलिया ने फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देने का ऐलान किया था.
PM अल्बनीज ने दी श्रद्धांजलिऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने अटैक को यहूदी-विरोधी और आतंकवाद का काम बताया. उन्होंने बोंडी पैवेलियन में मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा,
यह हमला जानबूझकर हनुक्का के पहले दिन यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया था, जो एक खुशी का उत्सव होना चाहिए, और यहूदी समुदाय आज दुखी है. कल शाम जो हुआ उससे यह त्योहार हमेशा के लिए कलंकित हो गया है.
ये भी पढ़ें: अहमद अल अहमद, जिसने ऑस्ट्रेलिया में हमला करने वाले आतंकी से बंदूक छीनकर उसी पर तान दी!
जान पर खेलकर बचाई जानइस बीच एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक आदमी बंदूकधारी से भिड़ गया. वीडियो में काले रंग के कपड़े पहने हमलावर पर सफेद कपड़े पहने एक आदमी पीछे से झपटता है. इसके बाद दोनों के बीच हाथापाई होती है. सफेद कपड़े वाला आदमी हमलावर से बंदूक छीनकर उस पर तान देता है. उसी समय दूसरा शूटर गोलियां दागने लगता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावर से बंदूक छीनने की जाबांजी दिखाने वाले का नाम अहमद अल अहमद है. 43 साल के अहमद सिडनी के सदरलैंड में फलों की दुकान चलाते हैं. खुद को अहमद का कजिन बताने वाले मुस्तफा ने बताया,
वे हॉस्पिटल में हैं और हमें ठीक से नहीं पता कि अंदर क्या हो रहा है... हमें उम्मीद है कि वे ठीक हो जाएंगे. वे 100 परसेंट हीरो हैं."
अहमद को दो गोली लगने का दावा किया जा रहा है. 14 दिसंबर की रात को उनकी सर्जरी होनी थी. लोग उन्हें ‘रियल हीरो’ बता रहे हैं.
वीडियो: हमलावर पर झपटा, फिर बंदूक छीनकर उसी पर तान दी! ऑस्ट्रेलिया के 'हीरो' का वीडियो वायरल

.webp?width=60)

