"इन तीन लोगों ने मिलकर इमरान खान को गोली मरवाई!"
इमरान की पार्टी ने लिए 3 नाम!
.webp?width=210)
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (imran khan) पर हुए जानलेवा हमले (Pakistan Imran khan Attack) को उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने साजिश करार दिया है. उसने हमले के सिलसिले मे तीन लोगों के नाम लिए हैं. प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और पाकिस्तानी सेना के एक शीर्ष अधिकारी मेजर जनरल फैसल. PTI का दावा है कि इन तीनों ने इमरान खान को जान से मारने की साजिश रची थी, जिसके चलते उन पर हमला हुआ.
इमरान खान पर हमला 'साजिश'?मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक PTI के कई नेताओं ने हमले के पीछे इन तीन नेताओं का हाथ बताया है. इनमें मियां असलम इकबाल, रऊफ हसन और असद उमर जैसे नेता शामिल हैं. रऊफ हसन ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि हत्या को लेकर दर्ज की जाने वाले एफआईआर में शाहबाज शरीफ, जनरल फैसल और राणा सनाउल्लाह के नाम भी दिए जाएंगे. वहीं असद उमर ने इमरान खान के हवाले से बताया कि उन्होंने साजिश के पीछे इन तीन नेताओं का नाम लिया है.
हालांकि इमरान पर हमला करने वाले युवक ने कहा है कि उसने खुद ही इमरान खान को मारने का फैसला किया था. उसका नाम फैसल भट्ट बताया गया है. पाकिस्तान (pakistan) के अधिकारियों ने उसका एक वीडियो जारी किया था. इसमें वो कह रहा है,
“मैने ये इसलिए किया क्योंकि इमरान खान लोगों को गुमराह कर रहे थे और मुझसे ये चीज देखी नहीं गई. इसलिए मैंने उनको मारने की कोशिश की. मैंने सिर्फ इमरान खान को मारने की पूरी कोशिश की. और किसी को मारना नहीं चाहता था.”
आरोपी ने आगे कहा,
“उधर अजान हो रही होती थी, इधर ये लोग डैक (ऑडियो सिस्टम) लगाकर शोर करते थे. जिस चीज को मैंने अच्छा नहीं माना. जिस दिन ये लाहौर से चले थे. उस दिन मैंने इस साजिश के बारे में सोचा कि मुझे इन्हें अब छोड़ना नहीं है. इस साजिश में मेरे पीछे कोई नहीं है, मैं अकेला ही इसमें शामिल हूं. मैं घर से अकेला ही अपनी बाइक पर आया था. बाइक मैंने अपने मामू की दुकान पर खड़ी कर दी थी. मेरे मामू की मोटरसाइकल की दुकान है.”
उधर, पीएम शाहबाज शरीफ ने इमरान पर हुए हमले की निंदा की है. शरीफ ने PTI प्रमुख के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करते हुए घटना को लेकर तुरंत रिपोर्ट तलब की है.
इमरान खान पर हमले के बाद इमरान की पार्टी के नेता क्या बोले?

.webp?width=60)

