'फ्लाइट में घुसा हथियारबंद शख्स!', यही सोचकर यात्री ने जो किया- पूरी फ्लाइट के तोते उड़ गए
आरोपी की पहचान 48 वर्षीय Johannes Van Heertum के तौर पर हुई है. घटना के तुरंत बाद विमान को वापस गेट पर लाया गया, जहां पुलिस अधिकारी विमान में चढ़े और यात्री को हिरासत में लिया.

अमेरिका के अटलांटा में हार्ट्सफील्ड जैक्सन इंटरनेशनल एयरपोर्ट. तारीख 25 नवंबर 2025. एक शख्स बैठा था प्लेन में. और अचानक उसके दिमाग में आया आइडिया. क्यों न इमरजेंसी एग्जिट ही खोल दूं. उसने खोला भी. गेट खुलते ही स्लाइड फुल गई. वो तो शुक्र मनाइए कि जहाज उस वक्त जमीन पर था. वरना खबर कुछ और होती. पुलिस ने तुरंत ही उसे दबोच लिया.
कौन हैं ये जनाबमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 48 साल के जोहान्स वैन हेर्टम नाम के शख्स ने ये कारनामा किया. एम्स्टर्डम जाने वाली केएलएम एयरलाइंस की फ्लाइट थी. टेकऑफ की तैयारी हो चुकी थी. विमान टैक्सी कर रहा था. तभी वैन हेर्टम का हाथ इमरजेंसी गेट पर चला गया. और चल गया मतलब सीधा खुल गया.
क्यों खोला गेट, डर का खेलअटलांटा पुलिस के मुताबिक हेर्टम को लगा कि किसी पैसेंजर के पास हथियार है. दिमाग घूम गया. और उसी में उसने स्लाइड खोल दी. बाद में सुरक्षा जांच हुई. किसी के पास कोई हथियार नहीं मिला. पता चला बंदे की मानसिक हालत भी ठीक नहीं चल रही थी. उसका बर्ताव नियंत्रण में नहीं था.
अब क्या होगाविमान को वापस गेट पर लाया गया. पुलिस आई. और ले गई उसे. अब उस पर लापरवाही. प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने. सिक्योरिटी में दखल देने जैसी धाराएं लगी हैं. फ्लाइट में देरी हो गई. लेकिन बाकी यात्रियों को बाद की फ्लाइट्स से भेज दिया गया. केएलएम बोली. यात्रियों की सुरक्षा सबसे ऊपर है.
ये भी पढ़ें- "भारतीय बेवकूफ हैं..." कैंपबेल के अधिकारी का कथित ऑडियो वायरल, कंपनी को देनी पड़ी सफाई
स्लाइड क्या बला हैविमान में लगी फुलाने वाली स्लाइड. जिसे इमरजेंसी में ही इस्तेमाल किया जाता है. ताकि जल्दी से बाहर निकाला जा सके. इस दोस्त ने तो इसे खेल समझ लिया.
टैक्सी करना क्या हैजब विमान रनवे से इतर अपने पहियों पर चलते हुए गेट या रनवे की तरफ जाता है. उसे टैक्सीिंग बोलते हैं. उड़ान या लैंडिंग की तैयारी वाला चरण.
कहानी खत्म. सीख ये कि प्लेन में बैठकर सिर्फ सीट बेल्ट ही नहीं. दिमाग को भी बांधकर रखना चाहिए.
वीडियो: सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना केस की सुनवाई के दौरान अडल्ट कंटेंट पर टिप्पणी की, आधार कार्ड पर क्या कहा?


