The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Arvind Kejriwal at Ghazipur La...

कूड़े के पहाड़ पर खड़े होकर केजरीवाल ने कहा - "मैं जादूगर हूं"

"संबित पात्रा भी कहेंगे कि BJP गंदी पार्टी और AAP अच्छी पार्टी है."

Advertisement
Kejriwal
बीजेपी नेता संबित पात्रा और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल. (फोटो- आजतक और ANI)
pic
सौरभ
27 अक्तूबर 2022 (Updated: 27 अक्तूबर 2022, 02:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'मुझे गाली देनी है, दे लो. लेकिन एक दिन आएगा जब सारे BJP वाले AAP में शामिल होंगे'.

गुजरात और हिमाचल प्रदेश ही नहीं दिल्ली में नगर निगम के भी चुनाव होने हैं. तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन माहौल टाइट है. और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी पूरे चुनावी मूड में आ गए है. कल नोटों पर लक्ष्मी-गणेश की फोटो लगाने की मांग करने के बाद, आज केजरीवाल दिल्ली के गाज़ीपुर में 'मशहूर' कूड़े के ढेर का दौरा करने पहुंचे. उन्होंने बीजेपी पर जमकर जुबानी हमला बोला. केजरीवाल ने कहा,

"मैं चुनौती देता हूं कि बीजेपी बताए उसने पिछले 15 साल में MCD में क्या काम किया. पिछले 15 साल में बीजेपी ने दिल्ली में कूड़े के तीन पहाड़ खड़े किए हैं."

दिल्ली के सीएम ने कहा कि बीजेपी अगर मुझसे पूछती है कि हमने दिल्ली में क्या काम किया तो ये बात मुझे बताने की जरूरत भी नहीं है. दिल्ली के लोग ही बता देंगे कि आम आदमी पार्टी ने यहां क्या काम किया है.

केजरीवाल ने अमित शाह पर भी सीधा निशाना साधा. केजरीवाल ने कहा,

"गृह मंत्री अमित शाह आए. उन्होंने मुझे गालियां दीं. उन्होंने मुझ पर दिल्ली MCD को फंड न देने का आरोप लगाया. मैं गृह मंत्री से पूछना चाहता हूं कि आपने दिल्ली में MCD को कितना फंड दिया है? दिल्ली को केंद्रशासित प्रदेश कहकर अपनी जिम्मेदारी से वो दूर भागते हैं."

"जादूगर हूं मैं"

बीते दिन 26 अक्टूबर को केजरीवाल ने गाजीपुर लैंडफिल जाने का ऐलान किया था. इधर, आज उनके गाजीपुर पहुंचने से पहले ही बीजेपी कार्यकर्ता लैंडफिल साइट पर पहुंचकर प्रदर्शन करने लगे. केजरीवाल ने प्रदर्शनकारियों पर हमला बोलते हुए खुद को जादूगर बताया. उन्होंने कहा,

“जादूगर हूं मैं जादूगर, दिल जीतना जानता हूं. हम लोगों के काम करेंगे, इनकी तरह काले झंडे लेकर नहीं खड़े होंगे.”

उन्होंने कहा कि एक दिन ऐसा भी आएगा जब संबित पात्रा भी कहेंगे कि बीजेपी गंदी पार्टी और AAP अच्छी पार्टी है.

कब हैं MCD के चुनाव?

दिल्ली के तीन नगर निगमों को एकीकृत कर दिया गया है. केंद्र सरकार की अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली नगर निगम में 250 वार्ड और 42 आरक्षित वार्ड होंगे. एकीकृत होने से पहने तीनों नगर निगमों में 46 आरक्षित वार्ड थे. फिलहाल चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द चुनाव का ऐलान हो सकता है.

वीडियो: MCD बिल पेश करते हुए अमित शाह को AAP के संजय सिंह ने क्यों टोका?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement