कानपुर देहात में मां-बेटी की मौत के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहाहै. जिन पर चप्पलें और गालियां बरसाई जा रही हैं, वो हैं दुर्गेश मणि त्रिपाठी.पेशे से वकील हैं. 'मैं ब्राह्मण हूं' महासभा नाम का संगठन भी चलाते हैं. दुर्गेशमणि त्रिपाठी के सपॉर्ट में ट्विटर में वीडियो को शेयर किया जा रहा है. वहीं, जोमहिला गाली गलौच करते हुए और चप्पल मारते हुए दिख रही हैं, उनका नाम कृष्णा गौतमहै. कृष्णा कानपुर देहात के बारा से जिला पंचायत सदस्य हैं. दी लल्लनटॉप ने दुर्गेशमणि त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार से लंबे वक्त से जुड़ेरहे हैं. जब उन्हें घटना का पता चला तो वह मौके पर गए. जानकारी यह मिली कि मामलाआत्महत्या का नहीं बल्कि हत्या का है. दुर्गेश मणि ने कहा कि घटना के बाद वहआक्रोशित थे तो नाराजगी जताई. देखिए वीडियो.