फेमस सिंगर/कंपोज़र AR रहमान ने एक वीडियो शेयर किया है. उसमें एक कपल हिंदूरीति-रिवाज के साथ एक मस्जिद के अंदर शादी करता दिख रहा है (Hindu Wedding inMosque Viral). वैसे तो ये वीडियो पुराना है लेकिन फिल्म ‘दी केरला स्टोरी’ पर होरहे विवाद के बीच काफी वायरल हो रहा है. शादी का वीडियो केरल का ही बताया जा रहाहै.