AP ढिल्लों के गाने के लिरिक्स दिखा बेच रहा पेट्रोल, लोग बोले- सही इस्तेमाल तो तुमने ही किया
वीडियो वायरल हो रहा है

सोशल मीडिया पर पंजाब के एक पेट्रोल पंप का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. पेट्रोल पंप पर लगी मशीन में गाने के लिरिक्स चल रहे हैं. फेमस सिंगर AP ढिल्लों के गाने 'एक्सक्यूजेज' के लिरिक्स (AP Dhillon Song Lyrics on Punjab Petrol Pump). वही गाना जो सोशल मीडिया पर पिछले दिनों खूब वायरल हुआ था. इस पर हजारों लाखों लोगों ने इंस्टा रील और यूट्यूब शॉर्ट्स भी बनाए.
इंस्टाग्राम पर sagrikax.x नाम के हैंडल से ये वीडियो पोस्ट किया गया. वीडियो में दिख रहा है कि भारत पेट्रोलियम के LED डिस्प्ले बोर्ड पर AP ढिल्लों के गाने के लिरिक्स चल रहे हैं. टेक्स्ट लिखा था कि भारतीय पेट्रोल पंप पर मार्केटिंग अलग ही लेवल पर चल रही है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो पंजाब के जालंधर का है.
वीडियो के टेक्स्ट में लिखा है-
केंदी हुंदी सी टंकी फुल करा दे,सारे नि पसंद मैंनू बीपीसीएल तें पवा दे.
वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन भी आए हैं. एक यूजर ने पूछा कि ये कौन सी जगह है तो कई लोगों ने इस क्रिएटिविटी की खूब तारीफ की.
क्रिएटिव लोगों की कमी नहींइस बीच एक ओला स्कूटर पर गाने बजाने वाला वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोगों ने ओला के ई-स्कूटर की शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया है. ओला ई-स्कूटर में ब्लूटूथ स्पीकर दिए गए हैं ताकि फोन से कनेक्ट कर बातचीत की जा सके लेकिन होली के दिन कुछ लोगों ने इसे फोन से कनेक्ट कर डीजे सिस्टम बना दिया. लोगों ने ओला स्कूटर के स्पीकर में ‘होलिया में उड़े रे गुलाल’ गाना बजाया और जमकर डांस किया.
ये वीडियो पंकज नाम के इंस्टाग्राम यूजर ने 9 मार्च को शेयर किया. साथ में लिखा कि ओला की शक्तियों का सही और पूरा इस्तेमाल तो कोई इन लोगों से सीखें.' वीडियो कई वीडियोज का कंप्लाइलेशन है. इसे अलग-अलग जगहों के वीडियोज जोड़कर अपलोड किया गया है.
वीडियो: रिफ्यूजी कैम्प से निकलकर ऑस्कर जीतने वाले एक्टर ने क्या कहा कि स्पीच वायरल हो गई?