The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Anuj Pratap Singh father and BJP leaders slam Akhilesh Yadav after his encounter in UP, Akhilesh reacts

सुल्तानपुर लूटकांड: दूसरे आरोपी अनुज सिंह का 'एनकाउंटर', पिता बोले- अखिलेश की इच्छा पूरी हुई

अखिलेश यादव ने अनुज की मौत पर लिखा कि किसी का भी "फ़र्ज़ी एनकाउंटर" नाइंसाफ़ी है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की जागरूक जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया है, भाजपाई उसी का बदला ले रहे हैं.

Advertisement
Anuj Singh father slams Akhilesh (photo-aajtak)
आरोपी अनुज सिंह के पिता ने अखिलेश पर साधा निशाना. (फोटो - आजतक)
pic
संतोष शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
23 सितंबर 2024 (Published: 04:38 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर लूटकांड में शामिल एक और आरोपी की कथित पुलिस एनकाउंटर में मौत हुई है. मृतक आरोपी का नाम अनुज प्रताप सिंह है. अनुज की मौत पर उसके पिता ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा कि चलो ठाकुर का एनकाउंटर होने से उनकी (अखिलेश) इच्छा पूरी हो गई. इससे पहले इस लूटकांड में शामिल एक अन्य आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर पर अखिलेश ने सवाल उठाए थे. उन्होंने आरोप लगाया था कि जाति के आधार पर मंगेश का एनकाउंटर किया गया था. अब अनुज सिंह के एनकाउंटर के बाद कई नेताओं ने अखिलेश पर पलटवार किया है.

दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगेश यादव केस को खूब उठाया था और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने मंगेश के एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए कहा था कि इस सरकार में STF सरनेम देखकर लोगों को मारती है. उनका कहना था कि यादव होने की वजह मंगेश को मारा गया, जबकि ठाकुर होने के चलते डकैती कांड के अन्य आरोपियों के पैर में गोली मारी गई या उन्हें सरेंडर करवा दिया गया.

ये भी पढ़ें -  चप्पल में पुलिसवाले... इस एनकाउंटर में घिरे UP पुलिस के डिप्टी SP, अखिलेश बोले- ‘जात देखकर जान ली’

सोमवार, 23 सितंबर की सुबह उन्नाव के अचलगंज में अनुज प्रताप सिंह को एक कथित पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. बेटे के एनकाउंटर की खबर पर अमेठी के रहने वाले अनुज के पिता धर्मराज सिंह ने मीडिया से कहा, 

"चलो, अखिलेश यादव जी को इच्छा तो पूरी हो गई, ठाकुरों का भी एनकाउंटर हो गया. ठाकुर के एनकाउंटर से तसल्ली मिल गई. जिस पर 35-40 केस हैं, उनका एनकाउंटर नहीं हो रहा, एक-दो केस वालों को मार दिया जा रहा है. सरकार की मर्जी है, जो चाहे वो कराए."  

अनुज सिंह के एनकाउंटर के बाद कई राजनीतिक दलों की प्रतिक्रियाएं भी आईं हैं. इस घटना पर बीजेपी नेता मोहसिन रज़ा ने आजतक से बात करते हुए कहा, 

“सुल्तानपुर डकैती कांड में STF ने उन्नाव में अनुज प्रताप सिंह नाम के अपराधी को मुठभेड़ में मार गिराया. अब इस पर सपा मुखिया अखिलेश यादव जी का ना तो कोई ट्वीट आया ना ही कोई रिएक्शन आया. यह ना तो उनकी बिरादरी का है, ना ही विशेष समुदाय का है. दरअसल, समाजवादी पार्टी की परिभाषा ही यही है की तुष्टिकरण और जातिवाद की राजनीति के लिए वह ट्वीट और रिएक्शन देते हैं.”

हालांकि, खबर लिखे जाने तक इस पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आ चुकी थी. उन्होंने अनुज सिंह की मौत दुःख जताया है. अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने X पर लिखा,

“सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं. किसी का भी फ़र्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफ़ी है. उत्तर प्रदेश की जागरूक जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया है, भाजपाई उसी का बदला ले रहे हैं. निंदनीय!”

वहीं, घटना पर कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने भी एनकाउंटर पर सवाल उठाया और कहा, 

“उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर का अजब चलन चला है. जब भी एनकाउंटर होता है इनका एक बदमाश भाग जाता है. योगी सरकार अपराध में जीरो टॉलरेंस की बात करती है तो फिर ऐसी घटनाएं कैसे हो रही हैं?”

Sultanpur Dacoit का क्या मामला है?

ऐसे आरोप लगे कि डकैतों के एक समूह ने करीब एक महीने तक सुल्तानपुर में एक जूलरी शॉप की रेकी की. 28 अगस्त को 5 डकैतों के एक दूसरे समूह ने दुकान को लूट लिया. एक तीसरा समूह भी था, जो दुकान के बाहर पहरेदारी कर रहा था. ताकि जरूरत पड़ने पर मदद पहुंचा सके. UP पुलिस के मुताबिक, इस डकैती में 14 लोग शामिल थे.

घटना के एक हफ्ते बाद मामले का एक आरोपी मंगेश यादव पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था. इस एनकाउंटर पर खूब सवाल उठे थे.

वीडियो: Coldplay बैंड के शोज की बुकिंग के लिए इतना ट्रैफिक आया कि क्रैश कर गया Book My Show!

Advertisement