The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • ankita murder ex employee reve...

कर्मचारी ने किया बड़ा खुलासा - "अंकिता मुझसे बात करती थी, पुलकित को दिक्कत होने लगी"

“उस पार्टी में लगभग 20 लोग थे. एक व्यक्ति ने अंकिता को गले लगाया था."

Advertisement
ankita bhandari murder uttarakhand pulkit arya accused ex employee
अंकिता भंडारी हत्या मामले में बड़ा खुलासा (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
27 सितंबर 2022 (Updated: 27 सितंबर 2022, 03:29 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अंकिता भंडारी मर्डर मामले (Ankita Bhandari Murder Case) में रिजॉर्ट में काम करने वाले एक पूर्व कर्मचारी ने बड़े खुलासे किए हैं. कर्मचारी के बयान के मुताबिक पुलकित सितंबर में कथित तौर पर अंकिता को बाहर घुमाने लेकर गया था. पूर्व कर्मचारी ने बताया कि अंकिता से दोस्ती के चलते उसे टारगेट किया गया जिसके चलते उसे नौकरी छोड़नी पड़ी. 

आजतक संवाददाता विकास वर्मा से बातचीत में पूर्व कर्मचारी ने बताया,

"मैंने 31 अगस्त को रिजॉर्ट ज्वाइन किया और 5 सितंबर को नौकरी छोड़ दी क्योंकि वहां का हिसाब ठीक नहीं था. अगर मैं नौकरी छोड़ता नहीं तो जो अंकिता के साथ जो हुआ वो मेरे साथ भी हो सकता था. मुझे सैलरी नहीं दी गई. तीनों आरोपी सौरभ, पुलकित और अंकित काफी क्लोज थे. तीनों लोग एक ही कमरे में रहते थे. सौरभ और पुलकित क्लासमेट रह चुके हैं.

पूर्व कर्मचारी का दावा है कि इन तीनों का लड़कों में भी इंटरेस्ट था. पूर्व कर्मचारी ने बताया कि सितंबर के पहले हफ्ते में पुलकित आर्य अंकिता को घुमाने ले गया था और उस दिन वो बहुत दारू पीकर रिजॉर्ट में वापस आया था. पुलकित अपने कर्मचारियों को बोलता था कि उसे बहुत जल्दी गुस्सा आता है.

पूर्व कर्मचारी ने 1 सितंबर को हुई पार्टी के बार में जानकारी देते हुए बताया,

“उस पार्टी में लगभग 20 लोग थे. एक व्यक्ति ने अंकिता को गले लगाया था. वो इंडियन था लेकिन आउट ऑफ इंडिया नौकरी करता था. सभी वर्कर्स को बोला जाता था कि अपना काम कर वापस किचन चले जाया करो. रिजॉर्ट में किसी गतिविधि पर ध्यान मत दिया करो.”

अंकिता के बारे में पूछे जाने पर कर्मचारी ने बताया,

“5 दिनों की नौकरी के दौरान अंकिता दोस्त के नाते मझसे अच्छे से बात करती थी. वो सब कुछ मुझसे शेयर करती थी तो तीनों लोगों को दिक्कतें होने लगी. वो मुझ पर आरोप लगाने लगे कि मैं काम नहीं करता. उन्हें लगा कि मेरे रहते अंकिता यहां पर सुरक्षित है.”

पूर्व कर्मचारी के मुताबिक पार्टी में एक युवक था जिसका ड्रोन का बिजनेस था. वो अक्सर रिजॉर्ट में आकर ड्रोन उड़ाता था. इसके अलावा एक शख्स का देहरादून में अपना बिजनेस है.

देखें वीडियो- अंकिता मर्डर केस में वॉट्सएप चैट से नया खुलासा

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement