The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • amid tensions india bans insta...

भारत का 'इंस्टा वॉर': माहिरा, हानिया और अली ज़फर के अकाउंट ब्लॉक

Pahalgam Attack के बाद इन एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट्स भारत के खिलाफ प्रोपोगैंडा के साथ-साथ धार्मिक उन्माद फैला रहे थे.

Advertisement
amid tensions india bans instagram accounts of hania amir mahira khan and ali zafar after pahalgam attack
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा हानिया आमिर और माहिरा खान (PHOTO-Social Media)
pic
मानस राज
1 मई 2025 (Updated: 1 मई 2025, 08:58 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) के बाद पाकिस्तान की ओर से चल रहे प्रोपेगैंडा वॉरफेयर को रोकने के लिए भारत ने माहिरा खान, (Mahira Khan) हानिया आमिर (Hania Amir) और अली जफर (Ali Zafar) समेत पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं. पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के हैंडल्स लगातार भारत के खिलाफ नफरत फैलाने में लगे थे. पहलगाम में पाकिस्तानी सेना की संलिप्तता, और लगातार युद्ध की आहट के बीच ये कदम इस्लामाबाद के प्रोपेगैंडा के उपाय के तौर पर देखा जा रहा है.

एक्टर्स के अकाउंट्स को बैन करने का यह कदम पाकिस्तान सरकार द्वारा भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री फैलाने के बाद लिया है. इससे पहले भारत ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर प्रतिबंध लगाया था. बता दें कि इन सभी एक्टर्स में हानिया आमिर भारत में काफी पॉपुलर थीं. हानिया अपने पाकिस्तानी शो‘मेरे हमसफर’ और ‘कभी मैं कभी तुम' के लिए भारतीय फैंस के बीच लोकप्रिय हैं. उन्होंने पहलगाम हमले पर टिप्पणी करते हुए कहा था….

हाल ही में हुई घटना से प्रभावित निर्दोष लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. इस दर्द, दुख और उम्मीद में हम सब एक हैं. जब निर्दोष लोगों की जान जाती है, तो दर्द सिर्फ़ उनका ही नहीं होता. यह हम सभी का होता है. चाहे हम कहीं से भी आए हों, दुख की एक ही भाषा होती है. हमें हमेशा मानवता को चुनना चाहिए.

हानिया के अलावा जो दूसरा सबसे पॉपुलर अकाउंट बैन हुआ, वो अभिनेत्री माहिरा खान का है. माहिरा खान ने 2017 में शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. हालांकि ये फिल्म जनवरी 2017 में रिलीज हुई थी. क्योंकि 18 सितंबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के उरी आर्मी बेस पर हुए आतंकी हमले के बाद से किसी पाकिस्तानी कलाकार ने भारत की फिल्मों में काम नहीं किया है. हानिया और माहिरा के अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम कर चुके एक्टर अली ज़फर का अकाउंट भी बैन कर दिया गया है. एक्टर अली ज़फर ने 2010 में आई मूवी ‘तेरे बिन लादेन’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके अलावा अली ने मेरे ब्रदर की दुल्हन, चश्मे बद्दूर और किल दिल जैसी मूवीज़ से भारत में काफी नाम कमाया था. इसके अलावा सनम सईद, बिलाल अब्बास, इकरा अज़ीज़ , इमरान अब्बास और सदल अली जैसे कलाकारों के अकाउंट्स को भी बैन कर दिया गया है.

पहलगाम हमले के एक दिन बाद, 23 अप्रैल को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए थे. इसमें सिंधु जल संधि को होल्ड करना, अटारी-वाघा बॉर्डर पर आवाजाही बंद करना, पाकिस्तान के मिलिट्री अताशे को वापस भेजा और राजनयिकों की संख्या कम करना शामिल है. इसके जवाब में, पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइंस के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया. साथ ही भारत के साथ व्यापार को भी निलंबित कर दिया. पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने के फैसले को अस्वीकार करते हुए कहा कि पानी के फ्लो को रोकने के किसी भी कदम को ‘एक्ट ऑफ वॉर’ के रूप में देखा जाएगा. साथ ही पाकिस्तान के नेता लगातार भारत को जंग और न्यूक्लियर वॉर की धमकी दे रहे हैं.

(यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी मीडिया का झूठ, 'भारत ने कमांडर सुचिंद्र कुमार को निकाला', पूर्व जनरल बोले- ‘अपने जनरल जैसा समझा है क्या’)

वीडियो: दुनियादारी: बॉर्डर टेंशन पर पाकिस्तानी मीडिया ने क्या लिखा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement