The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तानी मीडिया का झूठ, 'भारत ने कमांडर सुचिंद्र कुमार को निकाला', पूर्व जनरल बोले- 'अपने जनरल जैसा समझा है क्या'

Pakistan के Geo TV ने दावा कि पाकिस्तान का विरोध ना करने पर PM Narendra Modi ने Lt Gen Suchindra Kumar को पद से हटा दिया है. अब भारतीय सेना के रिटायर्ड अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल कंवलजीत सिंह ढिल्लों ने ना केवल इस दावे की पोल खोली बल्कि पाकिस्तानी चैनल को आइना भी दिखा दिया.

Advertisement
Lt Gen Suchindra Kumar
लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार भारतीय सेना से रिटायर हो गए हैं.
pic
मौ. जिशान
30 अप्रैल 2025 (Updated: 30 अप्रैल 2025, 11:51 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तानी मीडिया में भारत को लेकर कई फर्जी खबरें चलवाई जा रही हैं. सोशल मीडिया तो छोड़ ही दीजिए, पाकिस्तान का मेनस्ट्रीम मीडिया भी भारत के खिलाफ झूठी कहानी गढ़ने में पीछे नहीं है. पाकिस्तान के चर्चित मीडिया चैनल Geo TV के उर्दू डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दावा किया गया है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार को नॉर्दन कमांड के कमांडर पद से इसलिए हटा दिया, क्योंकि उन्होंने पाकिस्तान का विरोध नहीं किया था. अब भारत सरकार की फैक्ट चैक एजेंसी ‘PIB’ ने इस झूठ का पर्दाफाश किया है.

प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) के फैक्ट चेक के तहत अपने एक्स अकाउंट पर साफ किया कि लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार के बारे में पाकिस्तान में झूठ परोसा जा रहा है. PIB फैक्ट चेक ने एक्स पर लिखा,

कई पाकिस्तान समर्थक सोशल मीडिया अकाउंट्स ने झूठा दावा किया है कि पहलगाम की घटना के बाद नॉर्दन कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार को उनके पद से हटा दिया गया है. इन पोस्ट में किए जा रहे दावे फर्जी हैं. लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा को नॉर्दन आर्मी कमांडर नियुक्त किया जाएगा.

इतना ही नहीं, इंडियन आर्मी की नॉर्दन कमांड ने भी लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार को विदाई दी. कमांड ने एक्स पर पोस्ट किया,

लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार, आर्मी कमांडर ने नॉर्दन कमांड छोड़ने और सेवानिवृत्त होने पर ध्रुव वॉर मेमोरियल, उधमपुर पर बहादुरों के सर्वोच्च बलिदान को सम्मानित करने के लिए पुष्पांजलि अर्पित की.

इस पोस्ट को भारतीय सेना के ऑफिशियल एक्स अकाउंट ने भी रीपोस्ट किया है.

इससे साफ होता है कि जैसा जियो टीवी और अन्य पाकिस्तानी मीडिया प्लेटफॉर्म ने लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र को लेकर जो दावे किए हैं, वो बिल्कुल फर्जी हैं. लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र पूरे सम्मान के साथ रिटायर हुए हैं, ना कि उन्हें जबरन पद से हटाया गया है.

वहीं, भारत के एक पूर्व सैन्य अधिकारी कंवलजीत सिंह ढिल्लों ने जियो टीवी को लपेटे में लेते हुए पाकिस्तानी आर्मी पर तंज कसा. उन्होंने लिखा,

भारतीय सेना के जनरल अपने कार्यकाल को सम्मान और गरिमा के साथ पूरा करते हैं और नियमों के अनुसार अपनी सेवानिवृत्ति के दिन ही सम्मानपूर्वक रिटायर हो जाते हैं, जबकि पाकिस्तान के जनरल तख्तापलट करते हैं और पद पर बने रहने के लिए तब तक एक्सटेंशन लेते रहते हैं जब तक कि उन्हें बेवजह बाहर नहीं निकाल दिया जाता.

उन्होंने लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र के बारे में लिखा,

लेफ्टिनेंट जनरल सुचिंद्र कुमार एक बहुत ही प्रोफेशनल ऑफिसर हैं जिनकी ईमानदारी बेदाग है. मैं उन्हें चार दशकों से जानता हूं. अपनी अधिकृत सैन्य सेवा पूरी करने के बाद वे आज रिटायर हुए.

रिटायर्ड सैन्य अधिकारी ढिल्लों ने चुनौती देते हुए कहा कि उन्होंने जो भी कुछ कहा है, पाकिस्तानी संस्थान और मीडिया हाउस उसके उलट साबित करके दिखाएं, वर्ना चुप रहें.

वीडियो: 'भारत हमला करने वाला है', पाकिस्तान के मंत्री ने क्या आशंका जताई है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement