'एक लाख अमेरिकियों को मार दे', भारतीय मूल के दो ट्रक ड्राइवर्स के पास इतना कोकीन मिला
आरोपियों की पहचान 25 साल के गुरप्रीत सिंह और 30 साल के जसवीर सिंह के तौर पर हुई है. दोनों का संबंध अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य से बताया जा रहा है.
.webp?width=210)
अमेरिका में पुलिस ने दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी भारतीय मूल के हैं. पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ा. आरोप है कि उनके पास से करीब 140 किलोग्राम कोकीन बरामद हुआ. इसे वे एक छोटे ट्रक के जरिए ले जा रहे थे. इस कोकीन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में लगभग 63 करोड़ रुपये तक हो सकती है.
FOX59 की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों की पहचान 25 साल के गुरप्रीत सिंह और 30 साल के जसवीर सिंह के तौर पर हुई है. दोनों का संबंध अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य से बताया जा रहा है. बीती 3 जनवरी को इंडियाना राज्य के पुटनाम काउंटी इलाके में रोजाना की तरह गाड़ियों की चेकिंग चल रही थी. उसी दौरान भारतीय मूल के ये ड्राइवर्स नीले रंग का मिनी ट्रक चलाते हुए गुजर रहे थे. तभी चेकिंग कर रहे पुलिस दस्ते ने उन्हें रोक लिया.
अमेरिका के गृह सुरक्षा विभाग ने बताया कि आरोपी गुरप्रीत और जसप्रीत अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे हैं. गुरप्रीत ने साल 2017 और जसप्रीत ने साल 2023 में अवैध रूप से अमेरिका में एंट्री ली थी. विभाग ने आगे बताया कि साल 2025 में जसप्रीत को चोरी की प्रॉप्रटी को खरीदने के अपराध में गिरफ्तार किया गया था.
यह भी पढ़ें: 8 घंटे तड़पता रहा, इलाज में देरी से कनाडा के अस्पताल में भारतीय शख्स की मौत हो गई
अधिकारियों ने दावा किया कि दोनों आरोपियों के पास से इतना कोकीन बरामद किया गया है जिससे ‘1 लाख 13 हजार से ज्यादा अमेरिकी नागरिकों को मारा जा सकता है’.
वहीं, पुलिस ने बताया कि ट्रक को देखने के बाद उन्हें उन पर शक हुआ. कोर्ट में दाखिल किए गए रिकॉर्ड के मुताबिक, ट्रक लगातार निर्धारित लेन में नहीं चल पा रहा था और बार-बार दाईं ओर ही जा रहा था. गाड़ी के पीछे लगा इम्पैक्ट गार्ड टूटा हुआ था. यह एक लोहे के चौड़े रॉड जैसा होता है जो एक्सीडेंट होने पर छोटी गाड़ियों को ट्रक के नीचे जाने से रोकने में मदद करता है. पुलिस ने बताया कि ट्रक की हालत देखने के बाद ही उसकी तलाशी लेने का फैसला किया गया था.
इंडियाना राज्य की पुलिस ने तलाशी के लिए स्निफर डॉग का इस्तेमाल किया. उन्होंने ट्रक में ड्रग्स होने के संकेत दिए. ये संकेत सही साबित हुए. ट्रक के अंदर से 140 किलो से ज्यादा कोकीन मिला.
अमेरिका के इमिग्रेशन और कस्टम्स एंफोर्समेंट (ICE) ने दोनों आरोपियों को डिपोर्ट करने पर फिलहाल रोक लगा दी है.
वीडियो: दुनियादारी: ट्रंप के ग्रीनलैंड पर कब्जा करने के बाद यूरोप क्या करेगा?

.webp?width=60)

